ETV Bharat / city

शनिवार को नोएडा में पूरे दिन हुई झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूरे नोएडा एनसीआर में शनिवार के दिन झमाझम बारिश की वजह से पूरा मौसम बदल गया है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मौसम बारिश का बना रहेगा. इस वजह से तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है.

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले कुछ दिनों से नोएडा में बिन मौसम बारिश शुरू हो गई है. बिना मौसम के बारिश दशहरे से पूर्व शुरू हुई और शनिवार को सुबह में जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, वही दिन ढलने के साथ ही शाम से लगातार बारिश का सिलसिला तेज जारी है. पूरे नोएडा एनसीआर में देखा जाए तो शनिवार का दिन झमाझम बारिश की वजह से पूरा मौसम बदल गया है. 24 घंटे से अधिक समय हो गए हैं पर सूर्य देव के दर्शन नही हुए हैं. तेज बारिश के चलते जहां मौसम ने करवट ली है, वहीं तापमान में भी काफी गिरावट आई है. पिछले दिनों जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस चल रहा था. वहीं शनिवार देर रात मौसम 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.

नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो किसी भी मौसम में अगर बारिश शुरू हुई तो सबसे अधिक समस्या सड़कों पर चलने वाले लोगों को और सेक्टरों में रहने वाले लोगों को होती है. सड़क पर जहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, वहीं सेक्टरों में पानी भर जाते हैं. सेक्टरों में वाटर लॉगिंग से नोएडा प्राधिकरण की पोल खुलती है और सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने से ट्रैफिक विभाग की. शनिवार को हुई बारिश में कुछ सेक्टरों में वाटर लॉगिंग की समस्या आई पर सड़कों पर यातायात सामान्य देखा गया. शनिवार होने के चलते घरों से लोगों का निकलना कम हुआ, जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या का सामना लोगों को ज्यादा नहीं करता पड़ा.

शनिवार को नोएडा में पूरे दिन हुई झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जगह-जगह लगा जाम, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

शनिवार को हुई बारिश के संबंध में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मौसम बारिश का बना रहेगा. इस वजह से तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है. ठंड से पूर्व ही लोग ठंड का एहसास करने लगे हैं. वहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इस बारिश के चलते लोग एसी और कूलर के साथ ही पंखे का भी इस्तेमाल ठंड से पहले कम कर देंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.