ETV Bharat / city

नोएडा: इन्वर्टर कंपनी में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, कीमती सामान बरामद

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:59 AM IST

इन्वर्टर कंपनी में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा
noida-police-disclosed-the-robbery-in-inverter-company

नोएडा में इन्वर्टर कंपनी हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कीमती सामान बरामद किया है. फिलहाल डकैती के अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी से सटे यूपी के शो विंडो नोएडा में बीते 20 और 21 अगस्त की रात में नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित एक इन्वर्टर बनाने की कंपनी में बदमाशों ने धावा बोला. जहां डकैती की वारदात को अंजाम देने का काम किया गया. डकैती डालने में पुलिस के अनुसार करीब 7 से 8 लोग शामिल थे. कंपनी के एचआर द्वारा इस घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और डकैती डालने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनसे नकदी,कार और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. इनके अन्य 4 साथी अभी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई टीमें बनाकर कर तलास रही है. डकैती डालने वाले बदमाश कंपनी के गार्डों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम देने का काम किया था. कंपनी थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 में है. वहीं आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.

नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस द्वारा कम्पनी मे सुरक्षा गार्डाे को बन्धक बनाकर डकैती की घटना में आये 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से 1 तिजोरी, 4 मूर्तियां, 50,000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त कार बरामद बरामद हुई है.

जानकारी देते एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल.

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा कम्पनी मे सुरक्षा गार्डाें को बन्धक बनाकर डकैती की घटना का अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 4 अभियुक्त आरिफ पुत्र यूनुस निवासी मो. पीरजान, गान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ , मो. फिरदोश पुत्र मो. तौकीर निवासी ग्राम सासाराम, थाना रोहतास, जिला तिलोहतु, बिहार वर्तमान निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा , कफिल पुत्र शाबीर निवासी ग्राम कुछेजा, थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर वर्तमान निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा और मोसीन उर्फ मोनू पुत्र सहाबूद्दीन निवासी मो. धर्मपुरा कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 मैट्रो स्टेशन से एनएसईजेड मैट्रो स्टेशन की तरफ नाला रोड से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से डकैती कर कंपनी से ले जाई गई 1 तिजोरी ,कंपनी में बने मंदिर की अष्टधातु की 4 मूर्तियां, 50,000 रुपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त कार सैन्ट्रो नं0 यूपी 15 एक्स 6575 बरामद हुई है.

इन्वर्टर कंपनी में हुई डकैती और बदमाशों की हुई गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 21अगस्त को सुमेश मलिक HR-HEAD PROTONIX FORTUNER (1) PVT-LTD C-45 Sec- 81 NOIDA थाना फेस 2 नोएडा द्वारा थाना फेस-2 पर सूचना दी थी कि 20/21 अगस्त की रात्रि में 3-4 अज्ञात चोर कंपनी में घुसे, जबकि उनके कुछ साथी कंपनी के बाहर थे. कंपनी से सोल्डर वायर,शोल्डर रोड,कॉपर वायर,कोपर केबिल, बैटरी इलेक्ट्रो कंपोनेंट, एक खाली तिजोरी, कंप्यूटर सेट तथा कंपनी में रखा कुछ कैश चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर थाना फेस 2 नोएडा पर धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत हुआ था. विवेचना के दौरान मुकदमा में धारा 457,380 आईपीसी के बजाय धारा 395 आईपीसी का होना पाया गया. जिसका सफल अनावरण करते हुए पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अन्य 04 अभियुक्तों व माल की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.