ETV Bharat / city

नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:24 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:14 AM IST

शनिवार को चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. तीनों बदमाश कासगंज जिले के निवासी हैं.

noida police encounter
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : शहर में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए नोएडा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस ने जिले की सीमाओं पर वाहन चेकिंग को और भी सघन कर दिया है. वाहन चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस बीते दो दिनों में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन कार्रवाई में अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग भी की लेकिन नोएडा पुलिस के जांबाज सिपाहियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने एक महीने में दो बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. शनिवार को चेकिंग के दौरान नोएडा पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फाइरिंग में एक आरोपी को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मामला एनटीपीसी रोड पर दादरी बाईपास पुल के पास का है. पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में धर्मेंद्र कुमार नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी है. आरोपी कासगंज जिले के बलहारपुर का निवासी है. पुलिस ने दो बदमाश यादवेंद्र कुमार और अजय कुमार को भी गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी कासगंज जिला के निवासी हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, चार जिंदा कारतूस (315 बोर) और खोखा कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा ग्राम कुड़ीखेड़ा रोड पर महिला के साथ हुई लूट के 25 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.

घायल आरोपी को ले जाती पुलिस
घायल आरोपी को ले जाती पुलिस
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ के बाद कासना पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

मामले में सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल के अनुसार अभियुक्त धर्मेंद्र और यादवेंद्र ने मिलकर 29 जुलाई को ग्राम कुड़ीखेड़ा रोड पर महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा आरोपियों ने दुजाना पुलिया पर 19 जून को हुई मोटरसाइकिल लूट की वारदात को करना स्वीकारा है. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Last Updated :Aug 8, 2021, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.