ETV Bharat / city

5 करोड़ का मोबाइल चोरी कर बन गया था साधु, नोएडा पुलिस ने बिहार से उठाया

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 8:53 PM IST

नोएडा पुलिस ने करीब 4 साल पहले हुई पांच करोड़ रुपये की मोबाइल चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है. चार साल पहले ग्रेटर नोएडा की एक मोबाइल कंपनी से 6800 मोबाइल चोरी किए गए थे, जिनकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके बाद आरोपी बिहार में स्थित एक मंदिर में साधु के भेष में रह रहा था.

noida news
इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली : दनकौर कोतवाली पुलिस ने करीब चार साल पहले पांच करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी के मामले में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था. वह बिहार में साधु के भेष में रह रहा था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. इसके बाद दनकौर पुलिस ने बिहार पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ग्रेटर नोएडा लाई जिसके बाद जिला न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया और उसे फिर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने बताया कि थाना इकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल कंपनी से करीब 4 वर्ष पहले 5 करोड़ रुपए कीमत के 6800 मोबाइल फोन गायब हो गए थे. इस मामले में कंपनी के अधिकारियों ने बिहार के दरभंगा निवासी अमितेश सहित 31 कर्मचारियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कंपनी में जॉब करता था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसकी जांच दनकौर पुलिस को सौंपी गई थी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को चोरी के मामले में जेल भेज दिया गया, जहां से आरोपी जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश नहीं हुआ था. कई बार कोर्ट द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश भी दनकौर पुलिस को दिए गए थे.

पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के वक्त दिल्ली में रहता था. जबकि जमानत पर आने के बाद उसने अपना ठिकाना बदल दिया था. जिसके चलते उसकी तलाश करना काफी मुश्किल था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की. साथ ही अधिकारियों ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : नोएडा में कुत्ते को लेकर महिला ने गार्ड को मारे कई थप्पड़, दोनों पक्ष पहुंचा हवालात

दनकौर थाना प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि आरोपी को बिहार पकड़ने गई पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने मूल निवास बिहार के दरभंगा में रह रहा है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो यूपी पुलिस की वर्दी पहने होने के चलते लोगों ने उसका पता नहीं बताया. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश करती रही. लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया.

एक पुलिसकर्मी ने साधु का भेष धारण किया और लोगों से आरोपी अमितेश के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह पिछले कई वर्षों से कादिराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी में स्थित मंदिर में साधु बनकर रहता है. इसके बाद पुलिसकर्मी भी साधु के भेष में आरोपी के पास पहुंच गया. जिसने मामले की सूचना चुपके से अन्य पुलिसकर्मियों को दे दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से धर दबोचकर स्थानीय कोतवाली ले गई. जिसके बाद पुलिस आरोपी को दनकौर कोतवाली लेकर आई. अभी आरोपी की शादी नहीं हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.