ETV Bharat / city

नोएडा में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस निकले, आकंड़ा 230 पहुंचा

author img

By

Published : May 12, 2020, 7:28 PM IST

जिला प्रशासन की दी जानकारी के मुताबिक 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित सेक्टर 5 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 9 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 31, ग्रेटर नोएडा गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर से मिले हैं. प्रशासन ने ये भी बताया कि एक 60 साल के युवक की मौत सोमवार देर रात हार्ट अटैक से हुई थी और वे कोरोना संक्रमित थे.

Noida corona virus update lockdown
गौतमबुद्ध नगर कोरोना वायरस लॉकडाउन नोएडा कोरोना वायरस अपडेट

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 230 पहुंच गया है. गौतमबुद्ध नगर में 57 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है. जिनमें 6 पॉजिटिव और 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल जिला प्रशासन ने अलग-अलग अस्पताल में 484 लोगों को क्वॉरंटीन किया है.

जानकारी के मुताबिक 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित सेक्टर 5 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 9 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 31, ग्रेटर नोएडा गौर सिटी और ग्रेटर नोएडा सूरजपुर से मिले हैं. जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 60 साल के युवक की मौत सोमवार देर रात हार्ट अटैक से हुई थी और वे कोरोना संक्रमित थे.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. जिनका इलाज शारदा हॉस्पिटल और चाइल्ड पीजीआई में चल रहा था. गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 141 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 86 लोगों का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.