ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: अब 'स्वच्छता दूत' करेंगे सफाई के प्रति जागरूक

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:50 PM IST

नोएडा प्राधिकरण अब 'स्वच्छता दूत' की मदद से शहर में जन जागरूकता फैलाएगा. नोएडा के सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण ने HCL फाउंडेशन की मदद से ड्रेन क्लीनिंग कार्ट, व्हीलबैरो, डस्टबिन सहित स्वच्छता में उपयोगी उपकरणों को लेकर स्वच्छता दूत टीम को रवाना किया है.

Noida Authority green signal to swachchhata doot for awareness of cleanliness in noida
'स्वच्छता दूत' करेंगे सफाई के प्रति जागरूक

नई दिल्ली/नोएडा: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नोएडा प्राधिकरण का एक और कदम. 'स्वच्छता दूत' की मदद से नोएडा प्राधिकरण अब शहर में जन जागरूकता फैलाएगा. नोएडा के सेक्टर 6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में नोएडा प्राधिकरण ने HCL फाउंडेशन की मदद से ड्रेन क्लीनिंग कार्ट, व्हीलबैरो, डस्टबिन सहित स्वच्छता में उपयोगी उपकरणों को लेकर टीम को रवाना किया है.

अब 'स्वच्छता दूत' करेंगे सफाई के प्रति जागरूक

ड्रेन क्लीनिंग कार्ट सफाई में करेगा मदद

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है. ड्रेन क्लीनिंग कार्ट की मदद से प्लास्टिक और वेस्ट प्रोडक्ट्स को निकाल लिया जाएगा, ताकि पानी ड्रेन में बिना किसी प्लास्टिक वेस्ट के डिस्चार्ज हो सके. प्राधिकरण शहर और गांव में ड्रेन की सफाई पर ज़ोर दे रहा है.

स्वच्छता दूत करेंगे जन-जागरूकता

NGO की मदद से 5 स्वच्छता दूतों को साइकिल देकर रवाना किया गया है. यह बच्चे शहर में लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूक करेंगे. बता दें पिछले वर्ष नोएडा प्राधिकरण ने 150वीं रैंक से छलांग मारकर 25वीं रैंक हासिल की थी और इस बार टॉप 10 में शामिल होने के लिए प्राधिकरण हर संभव कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.