ETV Bharat / city

नोएडा : जिला अस्पताल में रात 10 बजे तक कोरोना की वैक्सीन लगाने की व्यवस्था

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:10 PM IST

नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन अब रात 10 बजे तक लगाई जा रही है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग का काम भी हो रहा है. यहां रोज 100 से 150 लोग रात में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.

Noida: Arrangement to apply corona vaccine in district hospital till 10 pm
नोएडा : जिला अस्पताल में रात 10 बजे तक कोरोना की वैक्सीन लगाने की व्यवस्था

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल में अब रात 10 बजे तक वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है. रात तक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है. कारोबारी और नौकरी-पेशा लोगों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. लोग रात में बिना की धक्का-मुक्की के आसानी से वैक्सीन लगवा रहे हैं. अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि इस सुविधा का लाभ काफी लोग प्रतिदिन ले रहे हैं.




ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सके. इस उद्देश्य से नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जा रही है. अस्पताल में वैक्सीन की सेकेंड डोज लेने आईं गीता सिंह ने बताया कि दिन में समय न मिलने के चलते वैक्सीन नहीं लगवा पाई थी. अब रात में यह सुविधा होने से काफी राहत हो गई है.

नोएडा : जिला अस्पताल में रात 10 बजे तक कोरोना की वैक्सीन लगाने की व्यवस्था

इसे भी पढ़ें : गौतमबुद्धनगर में 25 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है CORONA वैक्सीन

एक निजी कंपनी में काम करने वाले अनुज ने बताया कि कंपनी से छुट्टी न मिलने के चलते वैक्सीन नहीं लगवा पा रहा था.लेकिन जब यह पता लगा कि जिला अस्पताल में रात 10 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है. तो आज ऑफिस से छूटने के बाद वैक्सीन लगवाने अस्पताल आ गया. नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में दिन के 3 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक वैक्सीन लगाने का काम करने वाली नर्सिंग स्टाफ पूजा स्वामी का कहना है, कि रोज 100 से 150 लोग वैक्सीन लगवाने अस्पताल में रात के समय आ रहे हैं. रात में रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक करने का काम भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.