ETV Bharat / city

अयोध्या में होगी दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला, बॉलीवुड कलाकार निभायेंगे किरदार

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:04 PM IST

Many Bollywood actors will play characters in world biggest Ramlila in Ayodhya
अयोध्या में होगी दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला

अयोध्या में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला इस बार और भी ज्यादा रोचक होने वाली है. इसमें बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार रामायण के किरदारों का मंचन करेंगे. इसको लेकर रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने नोएडा में प्रेसवार्ता कर रामलीला के बारे में जानकरी दी. इस मौके पर अभिनेता रजा मुराद समेंत कई कलाकार मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा : रामलीला का मंचन हो और उसमें अगर बॉलीवुड कलाकार किरदार निभा रहे हों तो आप समझ सकते हैं कि रामलीला कितनी रोचक होगी. ऐसा ही कुछ इस बार अयोध्या में होने जा रहा है. जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का आयोजन एक बार फिर अयोध्या में किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार रामायण के किरदारों के मंचन करेंगे. आज अयोध्या की भव्य रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों ने नोएडा में प्रेसवार्ता कर रामलीला के बारे में जानकरी दी. इस मौके पर अभिनेता रजा मुराद ने कुंभकरण के कुछ डायलॉग भी बोलकर सुनाए.

अयोध्या में होगी दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला

प्रेस वार्ता में आए अभिनेता रजा मुराद ने बताया कि अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे. जबकि शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. अभिनेता असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे. रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे. वहीं शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा जानीमानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी सबरी की भूमिका में नज़र आएंगी और थिएटर के जाने-माने अभिनेता राहुल भुच्चर राम का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में काम किया था. साथ ही स्वीटी गुप्ता अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी. वहीं शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी. अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे, राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.

ITBP के दो पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, दुनिया के आठवें सबसे ऊंचे पर्वत की चढ़ाई पूरी की

रजा मुराद ने बताया कि मैं पिछली साल में अहिरावण बना था. इस साल मैं कुंभकरण की भूमिका निभा रहा हूं. कुंभकरण जो 6 महीने सोता है और छह महीने जगता है. कुंभकरण की भूमिका निभाने में बहुत मजा आएगा क्योंकि यह अलग किस्म का किरदार है. ऱजा मुराद ने कहा रामलीला हर शहर में होती है, लेकिन अयोध्या में रामलीला करने का आनंद ही कुछ और है.

उन्होंने कहा कि यह रामलीला दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला होती है, क्योंकि यह श्रीराम की नगरी में हो रही है. हमारे लिए रामलीला में लीला करना भी एक चुनौती है, क्योंकि स्टेज पर आपको शुद्ध हिन्दी बोलनी होती है. फिल्मों में डायलॉग गलत होने पर रीटेक ले सकते हैं, लेकिन यहां जो करना होता है एक ही बार में करना होता है. इसलिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण है. हम इसमें बोलते हैं वह हम निजी जीवन में कम इस्तेमाल करते हैं. मंच पर गलती करने की गुंजाइश नहीं है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब तीन की जगह होंगे दो ज़ोन, 11 विशेष आयुक्त के तबादले

श्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार होने जा रही रामलीला में तमाम बॉलीवुड के कलाकार मंच पर लीला करते हुए नजर आएंगे. पिछली बार अयोध्या में हुई रामलीला को 16 करोड़ दर्शकों ने दूरदर्शन के माध्यम से देखा था, इस बार रामलीला कमेटी का मानना है कि लगभग 40 करोड़ दर्शक रामलीला का प्रसारण देखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.