ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: पिछले 24 घंटे में पुलिस ने काटे 973 वाहनों के चालान

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:05 PM IST

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट बनाकर 24 घंटे वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिसमें पूरे जिले में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत 18 मुकदमे लिखे गए और 62 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

last 24 hours police cut off challans of 973 vehicles in Gautam Budh Nagar
गौतमबुद्ध नगर पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में 2 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. बता दें कि यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे लगाया गया था, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा.

पिछले 24 घंटे में पुलिस ने काटे 973 वाहनों के चालान
24 घंटे में 1950 वाहनों को पुलिस ने किया चेक
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में 200 चेकिंग प्वाइंट बनाकर 24 घंटे वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई, जिसमें पूरे जिले में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत 18 मुकदमे लिखे गए और 62 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं 1950 वाहनों को चेक किया गया, वहीं 973 वाहनों के चालान काटे गए और चार वाहनों को सीज भी किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 40 हजार 650 रुपये शमन शुल्क भी वसूला है.



अधिकारियों का कहना

वहीं इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए कोरोना को कम करने के उद्देश्य से यह लॉकडाउन लगाया गया है, जिस किसी के द्वारा इस लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.