ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण: 201वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, लिए गए अहम फैसले

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:02 PM IST

सेक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय में आज नोएडा प्राधिकरण की 201वीं बोर्ड बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने की.

Important decisions taken in the board meeting of Noida Authority
नोएडा प्राधिकरण की बैठक में 28 एजेंडों पर चर्चा हुई

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की बैठक में आज कुल 28 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. बैठक में तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह सहित बोर्ड के अन्य सदस्य बैठक में शामिल रहे.

नोएडा प्राधिकरण की बैठक में 28 एजेंडों पर चर्चा हुई



बोर्ड बैठक में लिए अहम फैसले


1. अथॉरिटी ने बकायेदारों को चक्रवृद्धि ब्याज से राहत देने के लिए 31 मार्च तक OTS (वन टाइम सैटलमेंट) योजना को मंजूरी.

2.दो नए थानों के लिए जमीन चिन्हित, सेक्टर 106 और सेक्टर 143 में जमीन को मंजूरी.

3. ग्रुप हाउसिंग में ऐसे प्रॉजेक्ट जिनका निर्माण पूरा हो चुका, लेकिन एकमुश्त लीज रेंट न जमा किए जाने के चलते रजिस्ट्री रुकी हुई. ऐसे प्रोजेक्ट में नोएडा अथॉरिटी फ्लैट बाय उसकी रजिस्ट्री कराने के लिए बिल्डर को किश्तों का विकल्प देगी. बिल्डर एकमुश्त लीज रेंट की धनराशि 2 साल में किश्तों में दे सकेंगे.

4.सेक्टर 14 ए शनि मंदिर के पास निराश्रित पशुओं के लिए गौशाला और नंदीशाला.

5. किसानों के प्लॉट की योजना के ड्राफ्ट को हरी झंडी, 774 प्लॉट की योजना के ड्राफ्ट को बोर्ड ने दी मंजूरी.

6.निवेश को बढ़ावा देने के लिए तीन कैटेगिरी में बांटा गया, मेगा श्रेणी, मेगा प्लस श्रेणी और सुपर मेगा श्रेणी.

7. किसानों के प्लॉट में कमर्शियल उपयोग के लिए गठित कमेटी.

8. आवासीय भूखंड पर व्यवसायिक गतिविधि करने पर प्लॉट निरस्तीकरण की कार्रवाई का निर्णय 200वीं बोर्ड बैठक में लिया गया.

201वीं बोर्ड मीटिंग में मकान में दुकान से आवंटन निरस्त करने पर 10% पर बहाली के प्रस्ताव को मंजूरी.

9. PNG पाइपलाइन की राह आसान, बोर्ड बैठक में लगी मुहर.

10.नोएडा कन्वेंशन एवं हैबिटेट सेंटर का निर्माण यूपी राज्य निर्माण निगम करेगा.

11. गढ़ी चौखंडी गांव में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज को अर्जन मुक्त किया.



ये भी पढ़ें:-बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा नोएडा और ग्रेटर नोएडा का AQI, स्थिति चिंताजनक


बता दें यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आने की संभावना है. ऐसे में सभी विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. सभी विभाग और प्राधिकरण कामकाज का लेखा-जोखा बनाने में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री यूपी दिवस कार्यक्रम के बाद सभी आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.