ETV Bharat / city

ट्विन टावर में 21 जुलाई से लगना शुरू होगा बारूद

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:21 PM IST

ट्विन टावर को ध्वस्त (Supertech Emerald Case) करने वाली कंपनी एडिफिस ने नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक कर यह फाइनल किया है कि वह कोर्ट द्वारा दी गई 28 अगस्त की तिथि से पूर्व 21 अगस्त को ट्विन टावर को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया जाएगा. कंपनी का मानना है कि जिस तरह से टावर में तेजी से काम किया जा रहा है उस हाल में जल्द ही पूरे टावर में लगे पिलरों को सेफ्टी कवर से बांध दिया जाएगा. 20 और 21 जुलाई से बारूद लगना शुरू हो जाएगा.

ट्विन टावर
ट्विन टावर

नई दिल्ली/नाेएडा:ट्विन टावर तोड़ने की तारीख एक बार फिर एक निर्धारित की गई है. अब ट्विन टावर 21 अगस्त को तोड़ा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट से मोहलत लेने के बाद नोएडा प्राधिकरण सहित एडिफिस कंपनी और अन्य के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया गया. ट्विन टावर में 21 जुलाई से बारूद लगाना शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी का मानना है कि बारूद लगाने में 1 महीने का समय लगेगा और निर्धारित तिथि से उसे 1 महीने पूर्व से बारूद लगाना शुरू किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ट्विन टावर को ध्वस्त किए जाने के आदेश देने के बाद देखा जाए तो लगातार तारीख बढ़ती जा रही थी. इसी बीच ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली एडिफिस कंपनी द्वारा 22 अप्रैल को ट्विन टावर में टेस्ट ब्लास्ट किया गया. इस टेस्ट ब्लास्ट के बाद निष्कर्ष निकला कि अभी और लंबा समय ध्वस्तीकरण के लिए कंपनी को चाहिए. सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली एडिफिस कंपनी और नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुप्रीम कोर्ट से निर्धारित समय से आगे की डेट मांगी गई, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट द्वारा 28 अगस्त तक का समय दिया.

ट्विन टावर में 21 जुलाई से लगना शुरू होगा बारूद

इसे भी पढ़ेंः 28 अगस्त से पूर्व टूटेगा ट्विन टावर, प्रोजेक्ट मैनेजर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

28 अगस्त तक ट्विन टावर तोड़ने की बात कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मेहुल मेहता द्वारा ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया गया था. वही अब नोएडा प्राधिकरण, एडिफिस कंपनी, सुपरटेक सहित एनओसी देने वाली तमाम एजेंसियों की बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि अब ट्विन टावर 21 अगस्त को तोड़ा जाएगा. कंपनी द्वारा यह भी कहा गया है कि ध्वस्तीकरण के बाद करीब 3 महीने मलबा हटाने में भी कंपनी को समय लगेगा.



ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.