ETV Bharat / city

रद्दी कागजों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, लाठी से पीटकर ले ली जान

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 7:05 PM IST

ग्रेटर नोएडा में शराब के नशे में रद्दी के बंटवारे को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि एक शख्स ने दूसरे की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Greater Noida Junk Papers murder case
Greater Noida Junk Papers murder case

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शराब पीने के बाद रद्दी कागज के बंटवारे को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गए. रद्दी कागज के बंटवारे का विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र की पुरानी तहसील का है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी. दादरी थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इलाके के FCI गोदाम के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशादेही पर हत्या में प्रयोग की गई लाठी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

दादरी थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को FCI गोदाम के पास आरोपी विशाल को घेरकर दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक मनोज की मां ने धारा 302 IPC के तहत मामला दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें - दिल्ली : ऑटो सवार यात्री से लूट और मारपीट मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, कैश व सामान बरामद

एडिशन DCP विशाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने 18 अक्टूबर को शराब के नशे में रद्दी कागज के बंटवारे को लेकर मनोज नाम के शख्स की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार गया था. जिसे गिरफ्तार करने में दादरी पुलिस कामयाब रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.