ETV Bharat / city

लॉकडाउन 3.0: योगी की रसोई में बनता है अच्छा एवं स्वादिष्ट खाना

author img

By

Published : May 4, 2020, 4:25 PM IST

लॉकडाउन लगने के बाद से चल रही योगी की रसोई में हर रोज जरूरतमंद एवं मजदूर लोगों के लिए स्वादिष्ट खाना बनाता है. गांव खैरपुर गुर्जर से खाना बनकर रोजाना शासन प्रशासन को भेजा जाता है. जिसके बाद जिला प्रशासन के जरिए यह खाना जरूरतमंदों में बांटा जाता हैं.

Good and tasty food is prepared in Yogi's kitchen for needy peoples during lockdown
योगी की रसोई

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लॉकडाउन लगने के बाद से चल रही योगी की रसोई में हर रोज जरूरतमंद एवं मजदूर लोगों के लिए स्वादिष्ट खाना बनाता है. गांव खैरपुर गुर्जर से खाना बनकर रोजाना शासन प्रशासन को भेजा जाता है.

योगी की रसोई में बनता है अच्छा एवं स्वादिष्ट खाना

जिसके बाद जिला प्रशासन के जरिए यह खाना जरूरतमंदों में बांटा जाता हैं. योगी की रसोई में बने खाने की लोगों ने भी तारीफ करते हुए कहा है कि अभी तक ऐसा खाना नहीं खाया है. यह बहुत अच्छा खाना है और हम लोगों को अलग अलग प्रकार का खाना रोज खाने को मिल रहा है.



सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ध्यान

योगी की रसोई चलाने वाले सारे सदस्य जो रोजाना समय से आकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए खाने को पैक करके जरूरतमंद एवं मजदूर लोगों के लिए समय से खाना भेज देते हैं. लोगों ने कहा कि मुश्किल वक्त की घड़ी में योगी की रसोई हमारे लिए इतना अच्छा एवं स्वादिष्ट खाना बनाकर भेज रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.