ETV Bharat / city

कोरोनाकाल: बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगी नोएडा पुलिस, शुरू की चाइल्ड हेल्पलाइन

author img

By

Published : May 1, 2021, 4:08 AM IST

नोएडा पुलिस ने एक पहल शुरू की है जिसके अनुसार पुलिस जिस परिवार के सदस्य को कोरोना हुआ है या कोरोना के चलते उसकी मौत हो गई है ऐसे में उसके परिवार के बच्चे को सहारा देने के लिए पुलिस डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद ली जा सकती है.

Gautam Budh Nagar Police helplice  child helpline in noida  corona pandemic in noida  corona new cases in noida  नोएडा में कोरोना के नए मामले  नोएडा में कोरोना महामारी  नोएडा में चाइल्ड हेल्पलाइन की शुरूआत
नोएडा पुलिस की चाइल्ड हेल्पलाइन

नई दिल्ली/नोएडा : कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. हर दिन हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ रही है, ना जाने कितने ही परिवार रोज उजड़ रहे हैं. महामारी के दौरान पुलिस कई पहल लेकर आ रही है जिनसे लोगों को मदद मिल रही है.

ताजा पहल नोएडा पुलिस ने शुरू की है जिसके अनुसार पुलिस जिस परिवार के सदस्य को कोरोना हुआ है या कोरोना के चलते उसकी मौत हो गई है ऐसे में उसके परिवार के बच्चे को सहारा देने के लिए पुलिस डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद ली जा सकती है.

नोएडा पुलिस की चाइल्ड हेल्पलाइन

ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घण्टे में 27 हजार कोरोना मामले, 375 मरीजों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस उन बच्चों को सहारा देने के साथ-साथ खाने और मेडिकल का भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं अगर बच्चे किसी रिश्तेदार या परिवार के अन्य किसी सदस्य के पास जाने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें भेजने का भी काम करेगी.

कोरोना के दौर में बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगी नोएडा पुलिस

गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण कई बच्चों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे किसी बच्चे के माता-पिता कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती है या अकेले होने के कारण उनके पास आवश्यक संसाधन नही है.

इसी समस्या को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन के सहयोग से एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. प्लेटफॉर्म की मदद से ऐसे बच्चे जिनको अपने किसी रिश्तेदार के घर पहुंचाने, किसी शेल्टर होम में भिजवाने की आवश्यकता, भोजन, पानी अथवा किसी भी प्रकार के मेडिकल उपचार अथवा अन्य सहयोग की आवश्यकता हो इसके लिये गौतमबुद्धनगर पुलिस सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें : 1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी (महिला सुरक्षा ) वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिनके अभिभावक कोरोना से ग्रसित है या फिर उनकी मौत हो गई है, ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए इसकी सूचना आप हेल्पलाइन नम्बर 9870395200 पर भेज सकते हैं या 112 नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है. उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए जनपदवासियों से अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.