ETV Bharat / city

क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 4:18 PM IST

नोएडा पुलिस ने यूट्यूब पर फर्जी तरीके से क्यूआर बिल बनाना सीख कर, धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ओएलएक्स (OLX) पर एक व्यक्ति से मोबाइल खरीदने के दौरान फर्जी तरीके से क्यूआर कोड जनरेट कर भुगतान किया था. (Fraude on OLX)

क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाला गिरफ्तार
क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूट्यूब पर फर्जी तरीके से क्यूआर कोड के माध्यम से फर्जी बिल बनाने का तरीका सीख कर धोखाधड़ी करता था. पकड़े गए आरोपी ने ओएलएक्स (OLX) पर एक व्यक्ति से मोबाइल खरीदने के दौरान फर्जी तरीके से क्यूआर कोड जनरेट कर भुगतान किया था.

धोखाधड़ी की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उसने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपी को थाना सेक्टर 44 क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम अमित कुमार है और यह नोएडा सेक्टर 44 का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से 1 मोबाइल फोन और 1 स्कूटी बरामद की है.

क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाकर धोखाधडी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में लोगों को किया जागरूक

एडिशनल डीसीपी नोएडा (Additional Deputy Commissioner of Police Noida) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित ने अपना मोबाइल फोन बेचने के लिए ओएलएक्स (OLX) पर डाला था, इसको खरीदने के लिए आरोपी अमित कुमार मेट्रो स्टेशन सेक्टर 34 नोएडा आया और मोबाइल लेकर पीड़ित को फर्जी क्यूआर कोड से बिल बनाकर दिखाया और चला गया.

इसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 24 पर धारा 420 आईपीसी पंजीकृत हुआ. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने क्यूआर कोड से फर्जी बिल बनाना यू ट्यूब पर सीखा है. जिसको उपयोग उसने मोबाइल खरीदने में किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.