यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: एक ही कार में सवार 5 लोगों की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:19 AM IST

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बोलेरो और डंपर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बोलेरो गाड़ी में 7 व्यक्ति सवार थे, जो आगरा से नोएडा जा रही थी. पुलिस द्वारा डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर बोलेरो और डंपर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं हादसे में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर थाना जेवर पुलिस सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही मरने वालों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया. बताया जा रहा है यह हादसा आगरा से नोएडा आते समय रास्ते में हुआ है.

दरअसल ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्रांतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा जाते समय जेवर टोल प्लाजा से पहले 40 किलोमीटर माइलस्टोन के पास डंपर में पीछे से एक बोलेरो गाड़ी टकरा गई. बोलेरो गाड़ी में 7 व्यक्ति सवार थे. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जिसमें बोलेरो सवार 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, तथा 2 का उपचार चल रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. वहीं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

हादसे में मृतकों के नाम चन्द्र कांत नारायण बुराड़े, उम्र-68 बर्ष, निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-पुरूष. श्रीमति स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े उम्र-59 बर्ष. श्रीमति मालन विश्वनाथ कुंभार उम्र-68 बर्ष. श्रीमति रंजना भरत पवार उम्र-60 बर्ष और श्रीमति नुवंजन मुजावर उम्र-53 बर्ष है. वहीं घायलों में नारायण रामचन्द्र कोलेकर उम्र-40 बर्ष और श्रीमति सुनीता राजू गस्टे उम्र-35 बर्ष है.

एक ही कार में सवार 5 लोगों की मौत
एक ही कार में सवार 5 लोगों की मौत

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद घटाना में घायल सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां 5 लोगों के मरने की पुष्टि हुई, वहीं 2 अन्य लोग घायल हैं. घायलों और मृतकों में महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले लोग हैं. दोनों गाड़ियों को हाईवे से किनारे करा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई स्थिति नहीं है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बोलेरो और डंपर की टक्कर
बोलेरो और डंपर की टक्कर

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.