ETV Bharat / city

नोएडा: प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर किसानों ने केक काटा और किया डांस

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:32 PM IST

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 52 दिनों से लगातार जारी है. ऐसे में बहुत से किसान नेताओं की पुण्यतिथि भी यहां मनाई गई. इसी के साथ आज प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के जन्मदिन के मौके पर किसानों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.

birthday of state president yogesh pratap singh
प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का जन्मदिन

नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र सरकार के जरिए पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 52 दिनों से लगातार जारी है. धरने के दौरान किसानों ने बहुत से किसान नेताओं की पुण्यतिथि भी मनाई. अब वे केक काटकर जन्मदिन भी मना रहे हैं.

किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन कुछ इस तरीके मनाया

देशभक्ति के गानों पर जमकर लगाए ठुमके

वहीं आज उनके प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के जन्मदिन के मौके पर किसानों ने केक काटने के साथ ही देशभक्ति के गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए. किसानों का कहना है कि अपने प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन जहां हम घर और प्रदेश कार्यालय पर केक काटकर मनाते आए हैं. वहीं आज हमें सरकार की नीतियों के चलते रोड पर धरना देने के दौरान मनाना पड़ रहा है. इस बात की खुशी है कि इस जन्मदिन को भी एक इतिहास के रूप में हम याद रखेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की दी बधाइयां
चिल्ला बॉर्डर पर 52 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के किसान आज अपने प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के 36वें जन्मदिन पर केक काटा और प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाइयां दीं. साथ ही धरना स्थल पर देश भक्ति के गाने बजाकर जमकर किसानों ने ठुमके भी लगाए.

ये भी पढ़ें:-सार्थक दिशा में बढ़ रही है वार्ता, 22 को समाधान की संभावना : कृषि मंत्री

जन्मदिन धरना स्थल में मनाया

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के जन्मदिन चिल्ला बॉर्डर पर मनाए जाने के संबंध में प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि हमें काफी दुख है कि हमें प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन धरना स्थल पर मनाना पड़ रहा है. जहां हम हर साल प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन धूमधाम से प्रदेश कार्यालय या घर पर मनाते हैं. आज हमें सड़कों पर जन्मदिन मनाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम ऊपर वाले से दुआ करेंगे कि हमारी टीम का कमांडर मजबूती के साथ हमारे साथ डटा रहे ताकि हम सरकार की नीतियों और किसान विरोधी कानून को हटवाने में सफल हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.