ETV Bharat / city

ऑपरेशन कायाकल्प से बदल रही स्कूलों की सूरत, 121 स्कूलों के विकास में जुटा यमुना प्राधिकरण

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 6:24 PM IST

यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के स्‍कूलों की दशा सुधारने की दिशा में काम कर रहा है. इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्‍प शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के अन्‍तर्गत स्कूलों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, कुर्सी-टेबल, कमरों का निर्माण करना व बिल्डिंग की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि कार्य किए जाएंगे.

CEO Arunveer Singh
CEO Arunveer Singh

नई दिल्ली/नोएडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की. जिसके तहत सरकारी स्कूलों की सूरत लगातार बदल रही है. यमुना प्राधिकरण के 121 स्कूलों में इस अभियान से स्कूलों का विकास हो रहा है. इससे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को काफी फायदा हो रहा है.


ये भी पढें : ठेली वाले पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, वीडियो वायरल


मुख्यमंत्री ने सभी प्राथमिक और स्वास्थ्य केंद्रों की दशा सुधारने के निर्देश दिए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आधुनिक बनाने के निर्देश दिए हैं.

8 जोन में बांटकर किया जा रहा है काम
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कुल 14 मानक तय किए गए हैं, जिनमें कमरों का निर्माण, बिजली, पानी, शौचालय और रंगाई-पुताई आदि का काम शामिल है. इस काम को 30 सितंबर तक पूरा करने के लिए पूरे क्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है. सभी जोन में तेजी से काम हो रहा है. सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में कुल 96 गांव हैं, लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं, जहां एक से अधिक स्कूल हैं. यानि कुल 121 स्कूलों का कायाकल्प 30 सितंबर तक कर दिया जाएगा.
Arunveer Singh
यमुना विकास प्राधिकरण, ऑपरेशन कायाकल्‍प के तहत क्षेत्र के स्‍कूलों की दशा सुधारने की दिशा में काम कर रहा है. इसके अन्‍तर्गत स्‍कूलों की मूलभूत आवश्‍यक्ताओं और छात्रों की बुनियादी जरूरतों की पूर्ति की जाएगी. इसमें स्कूलों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, कुर्सी-टेबल, कमरों का निर्माण करना व बिल्डिंग की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि कार्य किए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.