ETV Bharat / city

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड करेगी जेवर एयरपोर्ट की क़्वालिटी व टाइम लाइन की निगरानी

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 1:30 PM IST

नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुकी है. इस निर्माण की गुणवत्ता और निर्धारित समयावधि की निगरानी करने का जिम्मा यमुना प्राधिकरण ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को सौंपा है.

इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का काम हुआ शुरू
इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का काम हुआ शुरू

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नोएडा इंटरनेशनल जेवर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र स्थित ज़ेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की गुणवत्ता व निर्धारित समयावधि की निगरानी रखने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नियाल) ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी (ईआईएल) के साथ अनुबंध किया है. इस अनुबंध के दौरान नियाल की ओर से यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और ईआईएल कंपनी की तरफ से कम्पनी के महाप्रबंधक मुकेश मीणा ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किये इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक कपिल नारायण व वरिष्ठ प्रबंधक आशीष रंजन मौजूद रहे.

वहीं इस अनुबंध के बाद यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अगले 18 महीनों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना है. ऐसे में ईआईएल कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, यह कंपनी ज़ेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कि गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखेगी. साथ ही ईआईएल कंपनी एयरपोर्ट कि डिजाइन, ड्राइंग के साथ-साथ एयरपोर्ट के निर्माण में लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष नजर रखेगी. डॉ. अरुणवीर सिंह ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट की निर्माणाधीन साइड पर ही क़्वालिटी की जांच हेतु प्रयोगशाला का भी निर्माण होगा जिससे यदि निर्माण कार्यों में कोई परेशानी आती हैं तो कम्पनी पूरा सहयोग करेंगी. वहीं कंपनी समय-समय पर रिपोर्ट देगी. जिसके लिए नियाल प्रत्येक सोमवार को समीक्षा बैठक करेंगी.

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड करेगी जेवर एयरपोर्ट की क़्वालिटी व टाइम लाइन की निगरानी

ईआईएल कंपनी की तरफ से कंपनी के महाप्रबंधक मुकेश मीणा ने बताया कि ईआईएल कंपनी इससे पहले भी मुंबई व दिल्ली एयरपोर्ट के पहले चरण के काम की निगरानी कर चुके हैं. आशा करते है जो अपेक्षा जो हम से रखी जा रही है उस हम खरा उतरेंगे. मुकेश मीणा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर मानसून का प्रभाव नहीं पड़ेगा. जो काम हम लोग करते है, उसकी प्लानिंग, शेड्यूलिंग और मॉनिटरिंग होती है, जो काम होने वाला है उसका आने वाले समय में मानसून का इफेक्ट न पड़े.

International Jewar Airport work started
इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का काम हुआ शुरू

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.