नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-2 थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल बरामद किया गया है. बदमाशों की पहचान सुमित और दानिश के रूप में हुई है.
नोएडा पुलिस ने गुरुवार देर रात को फेस-2 थाना क्षेत्र में स्थित गंदे नाले के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस और मोबाइल लूटने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें सुमित और दानिश दोनों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
इसे भी पढ़ें: दुजाना गांव में मारपीट के दौरान तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा अब तक नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप