ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बावरिया गिरोह के दो बदमाश घायल

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:13 PM IST

बावरिया गैंग के बदमाशों के साथ नोएडा पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए हैं.

Two were shot in an encounter between police and miscreants in noida
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो को लगी गोली

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और लूट के इरादे से घूम रहे बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई सोने की चेन, चोरी की मोटरसाइकिल और कंट्री मेड पिस्टल और 315 का तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

ये भी पढ़ें:-CCTV में कैद हुई मेडिकल शॉप में लूट की वारदात, उड़ाए 35 सौ रुपये

शातिर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

आरोपियों की पहचान पवन उर्फ पन्नू और शिवराम के रूप में की गई है. पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर दो शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से सेक्टर-1 गोल चक्कर के यूटर्न के पास मौजूद हैं. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी आरके सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी की.

इस दौरान पुलिस को देखकर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है. दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें:-सस्ती ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर ठगी, जांच में जुटी पुलिस

एडिसनल डीसीपी का क्या है कहना

डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पवन उर्फ पन्नू और शिवराम बावरिया गैंग के सदस्य है. उन्होंने कई वारदातें नोएडा और आसपास के जनपदों में की हैं. गिरफ्तार आरोपी पवन के ऊपर हत्या लूट, डकैती जैसे दो दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में और शिवराम पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज है. इनके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, एक तमंचा और एक पूर्व में लूटी गई सोने की चेन व एक चोरी की बाइक बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.