ETV Bharat / city

किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में DND पर BKU का प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 5:50 PM IST

मुजफ्फरनगर में दो किसानों की गिरफ्तारी के बाद राकेश टिकैत गुट के किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. किसानोंं ने ये प्रदर्शन नोएडा के DND बॉर्डर पर किया. हांलाकि, पुलिस के समझाने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है. दिल्ली पुलिस DND पर तैनात है.

डीएनडी पर बीकेयू का प्रदर्शन
डीएनडी पर बीकेयू का प्रदर्शन

नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन ने DND बॉर्डर पर धरना दिया. दरअसल, मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. किसानों का कहना है कि पुलिस ने किसानों को बेवजह फंसाया है. किसानों की मांग है कि बेवजह किसानों को परेशान न किया जाए.

नोएडा डीएनडी बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों को कहना है कि पुलिस गलत तरीके से किसानों को फंसा रही है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना के नेतृत्व में नोएडा डीएनडी बॉर्डर पर प्रदर्शन किया गया. किसानों की मांग है कि मुजफ्फरनगर पुलिस किसानों को छोड़े.

डीएनडी पर बीकेयू का प्रदर्शन

पवन खटाना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रशासन किसानों को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों को अपना विपक्ष मानकर उनके साथ अत्याचार कर रहे हैं, उन्हें यह मान लेना चाहिए कि किसान अपने हक की लड़ाई को बहुत ही आसानी से लड़ सकते हैं. पवन खटाना ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण ने मानी किसानों की मांगें, चार महीने बाद धरना खत्म

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.