ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: किसानों का हल्लाबोल प्रदर्शन, वृंदा करात हुई शामिल

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 6:17 PM IST

ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर में किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानो के समर्थक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुंची हुई है.

Demonstration by farmers on Greno Authority
किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर में आज किसानों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि उनके क्षेत्र में बन रहे कंपनियों और फैक्टरियों में उनके लोगों के लिए 50 प्रतिशत रोजगार के लिए आरक्षण मिले और जो उनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ है. उसका मुआवजा बढ़ा कर मिले. किसानों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुंची हुई हैं.

किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन

'हिंदुस्तान की जनता बेवकूफ नहीं'
किसानों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुंची हुई है. उन्होंने इस दौरान कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी पूरे देश में लागू होगा. लेकिन पीएम मोदी कहते हैं NRC लागू नहीं होगा. ऐसे में नेता आखिर जनता को क्या समझते हैं. हिंदुस्तान की जनता बेवकूफ नहीं हैं. नोटिफ़िकेशन में साफ कहा गया है कि 1 अप्रैल 2020 से रजिस्टर शुरू करेंगे.

Intro:ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर में आज किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन, अधिग्रहित जमीन के एवज में 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, 10 प्रतिशत आवासीय भूखण्ड और कम्पनियों में 50 प्रतिशत रोजगार आरक्षण की मांगो को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन,छावनी में तब्दील हुआ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर, के थानों की फ़ोर्स लगाई गई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर, एसएसपी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद,
Body:“जनता बेवक़ूफ़ नहीं”
प्रदर्शन में वामपंथी नेता वृंदा करात ने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह कहते हैं एन॰आर॰सी॰ पूरे देश में लागू होगा लेकिन पीएम मोदी कहते हैं NRC लागू नहीं होगा ऐसे में नेता आख़िर जनता को क्या समझते हैं? हिंदुस्तान की जनता बेवक़ूफ़ नहीं है, नोटिफ़िकेशन में साफ़ कहा गया है 1 अप्रैल 2020 से रजिस्टर शुरू करेंगे।

“एन॰आर॰सी॰ और सी॰ए॰ए॰ विरोध”
सीएए और एनआरसी के विरोध में पुलिस ने जिस तरह लोगों के घरों में घुसकर पुलिस ने तांडव किया हैं उसका विरोध करते हैं। वृंदा ने कहा कि सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्यूँ लखनऊ नहीं जा सकते विरोध दर्ज कराने? Conclusion:“किसानों की माँग”
प्रदर्शन करने बड़ी संख्या में किसान पहुँचे। किसानों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य वृंदा करात भी पहुँची हुई है। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। किसानों की मांग है कि उनके क्षेत्र में बन रहे कंपनियों और फैक्टरियों में उनके लोगों के लिए 50 प्रतिशत रोजगार के लिए आरक्षण मिले और जो उनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ है उसका मुआवजा बढ़ा कर मिले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.