ETV Bharat / city

नोएडा: पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ कोविड टेस्ट

author img

By

Published : May 7, 2021, 7:31 AM IST

नोएडा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर में पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान ड्यूटीरत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में यह अभियान शुरू किया गया जहां 200 पुलिसकर्मियों की कोविड टेस्टिंग की गई.

panchayat elections policemen  covid test for policemen  corona new cases in noida  covid test for policemen in noida  नोएडा में पुलिसवालों का कोरोना टेस्ट  यूपी में पंचायत चुनाव में कोरोना  नोएडा में कोरोना महामारी
पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश में हाल में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद नोएडा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स गौतमबुद्धनगर में मतगणना के दौरान ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में यह अभियान शुरू किया गया जहां 200 पुलिसकर्मियों की कोविड टेस्टिंग की गई.

पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार, डीसीपी मुख्यालय-2 मीनाक्षी कात्यान व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में 24×7 होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, आदेश जारी

पंचायती चुनाव में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ कोविड टेस्ट

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों का हौसला बढाते हुये कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है, मौजूदा समय में हमें चट्टान बन कर खड़े रहना है. वहीं अपनी सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है.

आलोक सिंह ने आगे कहा कि सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये डबलमास्क, सैनेटाइजर, दस्ताने, फेस शील्ड आदि कोविड बचाव उपकरणों का इस्तेमाल करते रहें.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.