ETV Bharat / city

नोएडा के MP महेश शर्मा और पूर्व BJP नेता के बीच श्रीकांत को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 7:27 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के मामले को लेकर नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा और पूर्व बीजेपी नेता एवं खुद को त्यागी समाज का नेता बतानेवाले मांगेराम त्यागी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है. इसमें डॉ. महेश शर्मा घिरते नजर आ रहे हैं. वह कहते सुने जा रहे हैं कि वह दिल्ली जाकर श्रीकांत की रिहाई सुनिश्चित करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडाः BJP के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) का प्रकरण धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Noida MP Dr Mahesh Sharma) और पूर्व BJP नेता एवं त्यागी समाज के नेता मांगेराम त्यागी (Former BJP leader and leader of Tyagi Samaj Mangeram Tyagi) के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है. इसमें हर तरफ से डॉ. महेश शर्मा घिरते नजर आ रहे हैं. मुजफ्फरनगर जनपद के इस नेता ने महेश शर्मा को फोन करके खूब खरी-खोटी सुनाई. मांगेराम ने सांसद से कहा कि उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द श्रीकांत त्यागी की रिहाई कराइये. साथ ही रिहाई न होने पर आगामी चुनाव में बीजेपी को हराने की भी बातें कही गई. मांगेराम ने महेश शर्मा पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया गया.


इस रिकॉर्डिंग में मांगेराम त्यागी (कुतोबपुर) ने MP डॉक्टर महेश शर्मा से फोन पर बात करते हुए भुस भरने की चेतावनी तक दे डाली. साथ ही मांगेराम ने महेश शर्मा से बातचीत में कहा कि एक एमपी होने के बावजूद भी आपने सिर्फ सोसायटी के लोगों का साथ दिया. वहीं श्रीकांत त्यागी की पत्नी और बच्चों के साथ हुई बदसलूकी को आपने नजरअंदाज किया और उनका साथ नहीं दिया, जो कि आपकी तरफ से बहुत ही गलत किया गया. वहीं अपनी सफाई में सांसद महेश शर्मा द्वारा त्यागी समाज के खिलाफ कोई भी आपत्तिजनक शब्द न बोले जाने की बात कही गई.

महेश शर्मा और मांगेराम त्यागी के बीच बातचीत

मांगेराम ने सांसद से यह भी कहा कि श्रीकांत त्यागी की जल्द से जल्द रिहाई करवाइए और मुझे इसी नंबर पर सूचित कीजिए. इस पर महेश शर्मा ने कहा कि वह जल्द दिल्ली जाकर बात करेंगे और उनकी जमानत सुनिश्चित करेंगे. सांसद यह कह कर समझाने का प्रयास करते हैं कि त्यागी समाज और ब्राह्मण समाज में कोई अंतर नहीं है. मांगेराम त्यागी नाराजगी जाहिर करते हुए सांसद से कहते हैं कि वह त्यागी और ब्राह्मणों को भाजपा से अलग कराकर बड़ा नुकसान करेंगे. डॉ. महेश शर्मा मांगेराम से कह रहे हैं कि मामले को त्यागी और ब्राह्मण समाज का मुद्दा न बनाएं.


श्रीकांत त्यागी की अर्जी हुई खारिज

कोर्ट में श्रीकांत त्यागी के अधिवक्ता द्वारा दी गई जमानत की अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अर्जी को खारिज कर दिया. जिला सत्र न्यायालय की निचली अदालत ने अर्जी खारिज की. अब सेशन कोर्ट में जमानत याचिका डाली गई है. सेशन कोर्ट में 26 अगस्त को सुनवाई होगी. त्यागी के साथ पकड़े गए दो लोगों को जमानत मिल गई. वहीं सोसाइटी पर हंगामा करने वाले आधा दर्जन युवकों को आज जमानत मिल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.