ETV Bharat / city

नोएडावासियों को सौगात, 2821 करोड़ की परियोजनाओं का CM योगी करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:09 AM IST

CM Yogi to inaugurate 2821 crore projects in noida
2821 करोड़ की परियोजनाओं का CM योगी करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह साढ़े 10 बजे नोएडा के सेक्टर 38-ए में बने बॉटेनिकल गार्डन में शहरवासियों को 2800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर कल नोएडा पहुंचे. 2 मार्च को CM योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 10 बजे, सेक्टर 38-ए में बने बॉटेनिकल गार्डन में शहरवासियों को 2800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

करोड़ों की परियोजनाओं का CM योगी करेंगे उद्घाटन
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण1.मल्टी लेवल कार पार्किंग सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन - 580 करोड़2.सेक्टर 148 GIS पद्दति - 366 करोड़3.सेक्टर 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण - 344 करोड़4.सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन में जीआईएस पद्धति - 98.45 करोड़5.सेक्टर 5 में भूमिगत पार्किंग का निर्माण - 32.25 6.एक्सप्रेस वे सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण - 10.81 करोड़7.सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन पर 220 केवीए बीटीपीएस नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवीए उपकेंद्र से लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण - 10 करोड़8.बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 62 और सेक्टर 63 के बीच एफओबी निर्माण- 5 करोड़9.बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 71 और सेक्टर 72 के बीच एफओबी निर्माण - 5 करोड़10.बीओटी के आधार पर सेक्टर 16,15, 28 और सेक्टर 74 के पास चार पिंक शौचालय का निर्माण - 0.76 करोड़
CM Yogi to inaugurate 2821 crore projects in noida
कई परियोजनाओं का CM योगी करेंगे उद्घाटन
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास1.नोएडा कन्वेंशन और हैबिटेट सेंटर सेक्टर 94- 685 करोड़2.सेक्टर 168 में 100 एमएलडी क्षमता के एसटीपी- 142 करोड़3.सेक्टर 123 में 80 एमएलडी क्षमता के एसटीपी- 90 करोड़4.परथला चौक पर एमपी-3 मार्ग के समानांतर फ्लाईओवर- 90 करोड़5.आईटीएसएस परियोजना - 88.45 करोड़6.सेक्टर 151ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण- 90 करोड़7.एक्सप्रेस-वे के नीचे 19.400 किमी पर अंडरपास- 46 करोड़8.एक्सप्रेस-वे पर 10.300 किमी पर अंडरपास- 44 करोड़9.21946 एलईडी लगाए जाने की परियोजना - 8.32 करोड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.