ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल

author img

By

Published : May 2, 2022, 10:04 AM IST

Updated : May 2, 2022, 10:23 AM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पूल के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है.

noida accident
नोएडा में कार हादसा

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एनएच-91 पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग दिल्ली से सिकंदराबाद जा रहे थे. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पूल का. मृतक की पहचान चांद, पुत्र यामीन निवासी सिकंदराबाद के रूप में की गई है. चांद कार चला रहा था, जिसकी नहर में डूबने से मौत हो गई.

नोएडा में कार हादसा

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा कार सवार पांचों लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई. वहीं अन्य चार लोगों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत ठीक बताई जा रही है. मृतक चांद का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

greater noida update news
ग्रेटर नोएडा में नहर में गिरी कार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 2, 2022, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.