गालीबाज श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने गाजियाबाद पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 9:40 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

गालीबाज Shrikant Tyagi की पत्नी Anu Tyagi ने नोएडा पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान गाली गलौज की और डराया धमकाया. हमने उन्हें पूरा सहयोग दिया. इसके बावजूद हमें मानसिक प्रताड़ना दी गई.

नई दिल्ली/नोएडाः महिला के साथ बदसलूकी करने वाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leaser Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी ने अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस ने मेरे और हमारे ड्राइवरों-नौकरों के साथ मुजरिमों जैसा व्यवहार किया. पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और हमें जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने हमारे साथ गाली-गलौज भी की. वही थाने ले जाकर हमारे नौकर और ड्राइवर को मारा-पीटा गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें डराया और धमकाया. साथ ही मानसिक तौर पर टॉर्चर भी किया. जबकि हम उन्हें पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे थे. घर से लेकर थाने तक कहीं पर भी हमें आराम करने और सोने तक नहीं दिया गया. घर से बाहर जाने की जगह हमें घर के ही अंदर पुलिसकर्मियों ने नजरबंद कर दिया. हम न ही किसी से बात कर सकते थे और न ही किसी से मिल सकते थे. हमें मीडिया से भी बात करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी. हमारे खाने-पीने पर भी निगरानी रखी जा रही थी. पहले दिन से ही हम लोग पुलिस द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब सही से दिया और पूरा सहयोग किया, फिर भी हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया.

श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप

ये भी पढ़ेंः जनता तय करे उन्हें फ्री सुविधाएं चाहिए या नहीं, केजरीवाल ने रखी रेफरेंडम की मांग

अनु ने बताया कि पुलिसकर्मियों से हमने कई बार जानने की कोशिश की कि हमारी क्या गलती है. हमारे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. जबकि हम लोग उन्हें पूरा सहयोग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पुलिस ने हमारे साथ व्यवहार किया वह हम कभी भी भूल नहीं पाएंगे. बता दें, कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 93 बी ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में पेड़ लगाने को लेकर 5 अगस्त को हुआ था, जिसमें खुद को बीजेपी नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी ने महिला से बदसलूकी और गाली गलौज की थी. इस पूरी घटना का सोसायटी के रहने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद तमाम प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं थी. मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया. साथ ही बीजेपी के कुछ नेताओं ने ट्वीट करके त्यागी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया था.

Last Updated :Aug 12, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.