ETV Bharat / city

नोएडा: आदेश 8 घंटे का, करनी पड़ रही 12 घंटे की ड्यूटी

author img

By

Published : May 14, 2020, 11:57 PM IST

Updated : May 15, 2020, 11:39 AM IST

गौतमबुद्ध नगर में चिन्हित हॉटस्पॉट, बैरियर, महत्वपूर्ण स्थानों इत्यादि पर 2 शिफ्ट में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें तीन शिफ्ट में किए जाने का आदेश दिया गया है. इसमें प्रथम शिफ्ट प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक लगाई जाएगी.

8 hours duty on order to do 12 hours duty in noida
नोएडा : आदेश 8 घंटे के, बजानी पड़ रही 12 घंटे की ड्यूटी

नई दिल्ली/नोएडा : जनवरी माह में गौतमबुद्ध नगर जिला में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी. मार्च महीने में कोविड-19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया. कोविड-19 महामारी से प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया और उन क्षेत्रों को पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया. इसके साथ ही जिला की सभी सीमाओं को भी सील किया गया और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए.

नोएडा: आदेश 8 घंटे का, करनी पड़ रही 12 घंटे की ड्यूटी

इन तमाम जगहों हो पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 12 घंटे से हटाकर 8 घंटे करने का आदेश अधिकारियों द्वारा दिया गया, लेकिन खासतौर से हॉटस्पॉट और महत्वपूर्ण स्थानों पर आज भी पुलिसकर्मी 12 घंटे की ड्यूटी करने को मजबूर हैं. इस तपती हुई गर्मी में और हॉटस्पॉट जैसे संवेदनशील स्थान पर कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से ड्यूटी ली जा रही है अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम भी इस बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

तपती गर्मी में 12 घंटे ड्यूटी करने को मजबूर

पुलिस उपायुक्त नोएडा प्रथम द्वारा 22 अप्रैल को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के आदेश को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया था कि चिन्हित हॉटस्पॉट बैरियर्स व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दो शिफ्ट की बजाय तीन शिफ्ट में ड्यूटी ली जाए, पर आज भी हॉटस्पॉट के साथ ही अन्य बैरियर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी 12 घंटे ही ड्यूटी दे रहे हैं. इसके चलते पुलिसकर्मियों में काफी असंतोष की भावना जग रही है. खासतौर से उन स्थानों पर जहां हॉटस्पॉट बनाए गए हैं और पुलिसकर्मी 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नहीं है.

अधिकारी का आदेश

डीसीपी प्रथम ने अपने आदेश में अपर पुलिस आयुक्त के आदेश का संदर्भ देते हुए कहा है कि गौतमबुद्ध नगर में चिन्हित हॉटस्पॉट, बैरियर, महत्वपूर्ण स्थानों इत्यादि पर 2 शिफ्ट में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है जिसे तीन शिफ्ट में किया जाए. इसमें प्रथम शिफ्ट प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक लगाई जाएगी. आदेश में तृतीय शिफ्ट में अपेक्षाकृत कम पुलिस बल लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है.

8 hours duty on order to do 12 hours duty in noida
सहायक पुलिस आयुक्त की ओर से जारी आदेश

आदेश का नहीं हो रहा पालन

हालांकि देखा जाए तो किसी भी आदेश का अभी तक सभी थानों में पालन नहीं किया जा रहा है. कुछ थानों में ड्यूटी को लेकर तीन शिफ्ट बनाई गई है पर वह भी जिले के 22 थानों में मात्र एक खानापूर्ति की तरह है. महत्वपूर्ण स्थानों को सैनिटाइज करने की जहां तक बात है तो वह भी एक खानापूर्ति चल रही है. हॉटस्पॉट और महत्वपूर्ण स्थानों पर 12 घंटे ज्यादातर थानों के पुलिसकर्मी ड्यूटी करने को मजबूर हैं.

पुलिसकर्मी का कहना

हॉटस्पॉट और अन्य बैरियर्स पर 12 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि दिन और रात दोनों टाइम 12-12 घंटे ड्यूटी की जा रही है. इसमें पुरुष और महिलाएं सभी हैं. कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए हॉटस्पॉट पर ड्यूटी करना एक मजबूरी बन गई है और इस तपती गर्मी में 12 घंटे डियूटी करना और भी मुश्किल हो गया है. कोई भी अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहा है.

Last Updated :May 15, 2020, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.