ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले, 8 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:28 PM IST

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 26 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,727 हो गई है. हालांकि बीते 1 महीने के आंकड़ों को देंखें तो संक्रमितों की संख्या कम हुई है.

noida corona cases  up new corona cases  corona vaccine in noida  corona cricis in noida  गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मामले  यूपी में कोरोना संक्रमण
नोएडा में कोरोना

नई दिल्ली/नोए़डा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,727 हो गई है. हालांकि बीते 1 महीने के आंकड़ों को देंखें तो संक्रमितों की संख्या कम हुई है.

वहीं गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से काफ़ी बेहतर देखा गया है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दे रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले तीन गिरफ्तार

वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 25,551 पहुंच गई है. इसके अलावा 85 सक्रिय मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. कोविड-19 के मृतकों का आंकड़ा 91 पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

8 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

वहीं अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 8 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना वेक्सीनेशन की ड्राइव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा-ग्रेटर नोएडा, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.