ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना के 24 घंटे के अंदर आए 1684 नए केस

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 10:52 AM IST

गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,684 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान जिले में 2,288 कोरोना से स्वस्थ होकर कोरोना को मात दी है.

http://10.10.50.70//delhi/20-January-2022/del-gbn-01-corona-vis-dl10007_20012022101919_2001f_1642654159_337.jpg
http://10.10.50.70//delhi/20-January-2022/del-gbn-01-corona-vis-dl10007_20012022101919_2001f_1642654159_337.jpg

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कुछ लगाम लगी है और संक्रमण के नए केस कुछ कम हुए हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,684 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान जिले में 2,288 कोरोना से स्वस्थ होकर कोरोना को मात दी है और वह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. इसके बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या भी गिर कर 8992 हो गई है. संक्रमण दर भी घटकर 22 प्रतिशत हो गई है.

शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या कोरोना के नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही. पिछले दस दिन में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1684 नए मरीज मिले हैं. इससे अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 86,763 पहुंच गई है. इनमें से 77,302 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 469 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

पढ़ें: कोवैक्सिन और कोविशील्ड की खुले बाजार में बिक्री की सिफारिश : सूत्र

सप्ताह पूर्व पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत के पार था. वहीं गुरुवार को यह 22 प्रतिशत रहा. आरटी-पीसीआर जांच में 1553 व 131 एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं. एंटीजन जांच में पॉजिटिविटी रेट कम हो गया है. एंटीजन जांच में पाजिटिव अधिक होने का मतलब होता है कि संक्रमण बहुत अधिक है, लेकिन अब एंटीजन जांच कम ही पॉजिटिव आ रही है. ऐसे में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.