ETV Bharat / city

जिम संचालक हत्याकांड केस में परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल

author img

By

Published : May 14, 2020, 4:29 PM IST

police accused of false investigation in manjeet murder case gurugram
police accused of false investigation in manjeet murder case gurugram

मनजीत हत्याकांड मामले में मनजीत के परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बुधवार को मनजीत के परिजन पुलिस आयुक्त से मिलने भी पहुंचे थे.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: नौरंगपुर स्थित मिनी खेल स्टेडियम में सैर कर रहे जिम संचालक मनजीत की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई पर परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बुधवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस आयुक्त से अपराध शाखा पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच अधिकारी बदलने की मांग की है.

परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी धीरज के अलावा पकड़े गए तीन और युवकों का केस से कोई लेना-देना नहीं है और केस की दिशा बदलने के लिए उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है. बुधवार को मनजीत के परिजन गुरुग्राम पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे थे.

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे यह साफ है कि इनके पीछे किसी प्रोफेशनल शूटर का हाथ है. वारदात के मुख्य सूत्रधार धीरज के इशारे पर कौशल ने अपने शूटर को इसमें भेजा था. हालांकि पुलिस ने धीरज के अलावा जो तीन युवक पकड़े हैं उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है.

वहीं पुलिस का कहना है कि धीरज खुद गाड़ी में बैठा हुआ था. वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि अपराध शाखा का एक पुलिसकर्मी की हत्याकांड में अहम भूमिका है जिसके इशारे पर यह जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने मनजीत के परिजनों की बात सुनने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.