ETV Bharat / city

नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के तीन आरोपी, लूट की कार बरामद

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:32 PM IST

नूंह पुलिस ने लूट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस को इन बदमाशों के दो अन्य साथियों की तलाश है.

Nuh police arrested three accused of robbery
नूंह पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के तीन आरोपी, लूट की कार बरामद

नई दिल्ली/नूंह: फिरोजपुर झिरका पुलिस ने लूट के मामले में टटलू गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों राजस्थान के दौसा के रहने वाले आर्किटेक्ट के साथ बदमाशों नें लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बदमाशों से लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को इस गिरोह के दो अन्य बदमाशों की तलाश है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी गई है.

जांच अधिकारी टेक चंद ने बताया कि दौसा के रहने वाले संतोष कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बीते दिनों उनके पास अज्ञात लोगों का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि वो एक मकान का नक्शा बनवाना चाहते हैं. जिसके बाद वो बदमाशों से मिलने पहुंचा. इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर पीड़ित का लैपटाप और कार लूट ली थी.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज करते हुए रावली की बांध से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की कार बरामद कर ली गई है. मामले से जुड़े दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.