ETV Bharat / city

गुरुग्राम: दो साल पहले हुई थी शख्स की मौत, अब शक घेरे में आई पत्नी

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:38 PM IST

Man's death, wife in doubt
शख्स की मौत, शक का घेरे में आई पत्नी

विक्की की मां की तहरीर पर पुलिस ने विक्की की पत्नी सुमन और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द से जल्द जांच कर विक्की की हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर के शास्त्री नगर में करीब दो साल पहले एक युवक की मौत को परिजनों ने सामान्य मौत समझकर बगैर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन दो दिन पहले गुरुग्राम के सिकंदरपुर के सेक्टर 53 में एक युवक को देसी कट्टे के साथ पकड़ा तो उसके तार शास्त्री नगर में हुई मौत से जुड़ा पाया. जिसके बाद परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

शख्स की मौत, शक का घेरे में आई पत्नी

क्या हुआ था उस दिन?
16 अप्रैल 2018 को 25 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी विक्की अपने ही घर के अंदर मृत मिला था और उसके परिजनों ने उस दौरान सामान्य मौत समझकर उसका पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया था. आरोपी ने विक्की की पत्नी सुमन के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. रात के अंधेरे में ही वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे.

सुबह सुमन ने किसी को शक ना हो इसके लिए हत्या का राज छुपाए रखा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गम में डूबी रही. परिजनों को भी किसी तरह का शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि विक्की शराब का आदी था. जिसके चलते परिवार वालों ने उसका पोस्टमार्टम कराने की बजाय अंतिम संस्कार कर दिया था. गुरुग्राम पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई, 15 फरवरी को होगी फाइनल बहस

मामले के बारे में थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि मृतक विक्की की मां के तहरीर पर पुलिस ने विक्की की पत्नी सुमन और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द से जल्द जांच कर विक्की की हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Intro:युवक ने 2 साल पहले की हत्या का किया खुलासा
पुलिस ने गुरुग्राम के सिकंदरपुर में युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया तो खोल दिया राज
पत्नी ने ही आरोपियों के उहित चार पर केस किया दर्ज
हत्या का राज खोलने वाले आरोपी को गुरुग्राम से रेवाड़ी पुलिस ने लिया प्रोडक्शन वारंट पर
रेवाड़ी 7 फरवरी।


Body:शहर के शास्त्री नगर में करीब पौने दो साल पहले एक युवक की मौत को परिजनों ने सामान्य समझकर बगैर पोस्टमार्टम के बाद ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
लेकिन दो दिन पहले गुरुग्राम के सिकंदरपुर में सेक्टर-53 थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टे के साथ पकड़ा तो उसके तार शास्त्री नगर में हुई मौत से जुड़ा पाया गया।
सख्ताई से पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपीत ने बताया कि उसने मृतक की पत्नी व अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था। गुरुग्राम पुलिस से सूचना मिलने के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने मृतक की मां बाई जयंती की शिकायत पर आरोपीतो के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। रामपुरा पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2018 को 25 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी विक्की अपने ही घर के अंदर मृत मिला था और जिन्होंने उस दौरान सामान्य मौत समझकर उसका पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया था। उसके बाद से ही विक्की की मौत का राज एक तरह से दफन हो गया था 2 दिन पहले गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना पुलिस ने सिकंदरपुर एरिया में से पटोदी निवासी मनोज उर्फ चोटी को देसी कट्टे के साथ काबू किया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने विक्की की हत्या करने की बात कबूल ली। पुलिस ने वारदात के बारे में जानकारी जुटाई तो शास्त्री नगर एरिया के रामपुरा थाने में उस वक्त का कोई केस दर्ज नहीं मिला। गुरुग्राम पुलिस की सूचना पर रामपुरा थाना पुलिस विक्की के घर तक पहुंच गई उसके बाद पता चला कि विक्की की मौत जरूर हुई थी। लेकिन कारणों का नहीं पता नहीं चल सका था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मनोज उर्फ चोटी से की गई पूछताछ में उसने बताया कि उसने पटौदी निवासी विक्रम पटौदी की ही धारा कॉलोनी निवासी कुलदीप विक्की की पत्नी सुमन के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। रात के अंधेरे में ही वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे। सुबह सुमन ने किसी को शक ना हो इसके लिए हत्या का राज छुपाए रखा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गम में डूबी रही। परिजनों को भी किसी तरह का शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि विक्की शराब का आदी था। जिसके चलते परिवार वालों ने उसका पोस्टमार्टम कराने की बजाय अंतिम संस्कार कर दिया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जानकारी में आरोपित मनोज उर्फ़ चोटी को गुरुग्राम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसने पूछताछ में विक्की की हत्या की बात स्वीकार की थी उसके बाद विक्की की मां बाई जयंती की शिकायत पर विक्की की पत्नी सुमन व अन्य आरोपीतो के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बाइट--भारत भूषण, थाना प्रभारी, रामपुरा।


Conclusion:अब देखना होगा कि हत्या का राज उगलने वाले आरोपित मनोज उर्फ चोटी को प्रोटेजशन वॉरन्ट पर लाने वाली रेवाड़ी पुलिस हत्या मैं शामिल बाकी आरोपितों तक कब तक पहुंच पाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.