ETV Bharat / city

गुरुग्राम: भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडोफोड़

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 12:08 PM IST

गुरुग्राम में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. ये कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

gurugram healh department busted gender check gang
गुरुग्राम

नई दिल्ली/गुरुग्राम: शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बहादुरगढ़ में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह को पकड़ा है. गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में राजेश नामक व्यक्ति बहादुरगढ़ में भ्रूण लिंग जांच करता है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने किया भंडाफोड़

जिसके बाद उन्होंने गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर राजेश के पास भेजा और राजेश ने 25 हजार रुपये में जांच करना तय किया. इसके बाद मौके से ही राजेश को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुग्राम का राजेश नामक युवक बहादुरगढ़ में भ्रूण जांच कराता है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाल बिछाया जिसमें एक गर्भवती महिला को राजेश के पास भेजा गया और शुक्रवार को राजेश गर्भवती महिला को लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा.

बहादुरगढ़ से रोहतक रोड पर डॉ. प्रिया सोलंकी अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया. अल्ट्रासाउंड के लिए 2200 रुपये की पर्ची भी काटी गई थी. वहीं राजेश ने कहा कि लड़का है या लड़की इस संबंध में शाम को डॉक्टर प्रिया से पूछकर सुरेंद्र नाम का व्यक्ति बताएगा.

इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजेश को पकड़ लिया. राजेश और सुरेंद्र के खिलाफ बहादुरगढ़ में पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है और राजेश को गिरफ्तार किया गया. जबकि सुरेंद्र अभी गिरफ्त से बाहर है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि अल्ट्रासाउंड सेंटर की भी क्या इस गिरोह से मिलीभगत है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.