ETV Bharat / city

सीएम फ्लाइंग अधिकारियों ने तावडू के सरकारी स्कूल और प्राइवेट हॉस्पिटल में की छापेमारी

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 1:43 PM IST

सीएम फ्लाइंग अधिकारियों ने तावडू में तीन सरकारी स्कूल व एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों व सीएम फ्लाइंग के डीएसपी विरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर तावडू में यह कार्रवाई की गई है.

Raid of CM Flying Officers
सीएम फ्लाइंग अधिकारियों की छापेमारी

नई दिल्ली/नूह : बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने तावडू में तीन सरकारी स्कूल व एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. करीब 9 घंटे तक यह कार्रवाई चली. छापेमारी पर तावडू में हर तरफ हड़कंप मचा देखा गया.

सीएम फ्लाइंग अधिकारी कार्रवाई के बारे में अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देते रहे. वहीं लोग छापेमारी की जानकारी जुटाते देखे गए. सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशों व सीएम फ्लाइंग के डीएसपी विरेंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर तावडू में यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ली कोविड 19 वैक्सीन की पहली डोज

सुबे सिंह ने बताया कि तावडू के गांव कालियाका के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डालावास व राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुलावट में यह कार्रवाई हुई. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के साथ हुई इस छापेमारी में गांव गुलावट के स्कूल में कर्मचारियों का रिकॉर्ड ठीक मिला है.

गांव में कालियाका के स्कूल में दो अध्यापक अवकाश पर पाए गए हैं, लेकिन उनकी अवकाश की दरखास्त कार्यालय रिकॉर्ड पर नहीं थी. इसपर बीईओ ने बताया कि अवकाश की स्वीकृति पहले से ली जानी चाहिए थी.

वही गांव डालावास के स्कूल में ओमवीर नाम का अध्यापक 1 वर्ष 2019 से नो इनफार्मेशन पर मिला व एक अन्य शिक्षक सुधीर लंबे समय से ऑन डेपुटेशन मिला. चेकिंग रिपोर्ट मौके पर ही बना ली. उसके बाद सीईओ ऑफिस में अध्यापक का डेपुटेशन रिकॉर्ड चेक किया गया.

ये भी पढ़े: जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने 67 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्रवाई पूरी करने के बाद सीएम फ्लाइंग करीब 1 घंटे बाद नगर के बावला रोड पर एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी करने पहुंच गए. टीम ने अस्पताल परिसर में घुसते ही वीडियोग्राफी और स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी और कुछ सामान भी जब्त कर लिया गया.

अस्पताल में छापामारी के दौरान तावडू सीएससी के परवल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सोलंकी, ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर निर्देश राणा की भी मौजूद रहे. खबर लिखे जाने तक अस्पताल परिसर में ही कार्रवाई जारी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.