ETV Bharat / city

सिंघु बॉर्डर फायरिंग: ऑडी कार में सवार होकर आए थे बदमाश, CCTV से हुई पहचान

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:48 PM IST

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज मिला है. फुटेज से उस ऑडी कार की पहचान हो गई है. जिसमें आरोपी युवक सवार होकर आए थे.

cctv-of-firing-in-farmers-protest-at-singhu-border
सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली/सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन बीती देर रात अचानक हुई फायरिंग ने किसानों में डर का माहौल पैदा कर दिया. बताया जा रहा है कि लंगर में किसी विवाद को लेकर बीती देर रात फायरिंग हो गई.

ऑडी कार में सवार होकर आए थे बदमाश, CCTV से हुई पहचान

वहीं अब मामले में शिकायत दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. मामले को लेकर किसान नेता ने कहा कि विवाद ठंडे पानी को लेकर हुआ था और शरारती तत्वों ने ये फायरिंग की है. वहीं इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें एक ऑडी कार दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- ढांसा बॉर्डर पर आयोजित किया गया किसान महिला कार्यक्रम

किसान नेता ने कहा कि सोनीपत एएसपी से मेरी बात हुई है और उन्होंने कहा कि पता लग गया आरोपी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. लगता है कुछ शरारती तत्व होंगे या वे किसी गैंग के भी हो सकते हैं जो की साजिश के तहत फायरिंग करके गए.

वहीं कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि बीती देर रात टीडीआई के सामने किसान आंदोलन में फायरिंग हुई थी. तीन राउंड फायरिंग की गई थी. चंडीगढ़ नंबर की ऑडी कार में चार युवक सवार होकर आए थे. सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी की पहचान हो गई है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.