ETV Bharat / city

चोरी के शक में युवक से मारपीट, हाथ-पांव बांधकर जबरन खिलाई मिर्च

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 10:16 PM IST

गाजियााबाद के लोनी इलाके में कुछ युवकों ने एक युवक को चोरी के शक में पकड़कर उसके साथ मारपीट की. हाथ-पांव बंधकर आरोपियों ने उसे जबरन मिर्च खिलाई. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

young-man-assaulted-on-suspicion-of-theft-forcibly-fed-chillies-by-tying-hands-and-feet
young-man-assaulted-on-suspicion-of-theft-forcibly-fed-chillies-by-tying-hands-and-feet

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में चोरी के शक में एक युवक के हाथ बांधकर उसको जबरन मिर्च खिलाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. यह वीडियो लोनी के जिंदल रोड इलाके का बताया जा रहा है.

लोनी इलाके में कुछ युवकों ने आरोपी को पकड़कर मारपीट की. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर जबरन मिर्च खिलाया. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कथित चोरी के आरोपी और उसके साथ मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल युवक करावल नगर का निवासी बताया जा रहा है.

चोरी के शक में युवक से मारपीट, हाथ-पांव बांधकर जबरन खिलाई मिर्च

इसे भी पढ़ें: चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत

लोनी इलाके में जिंदल रोड के सामने की यह पूरी घटना है. मारपीट करके जबरन मिर्च खिलाने वाले युवकों का आरोप है कि उसने चोरी करने की कोशिश की. वीडियो में हाथ-पांव बांधकर उसके साथ मारपीट और जबर मिर्च खिलाते कई युवक नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ मिर्च खाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की बातें भी बोल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.