ETV Bharat / city

पति और बेटे को जेल पहुंचाने की रची साजिश, खुद पर चलवाई गोली

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 4:05 PM IST

गाजियाबाद में एक विवाहित महिला किसी के प्रेम में पड़ गई. ऐसे में पति और बेटे से छुटकारा पाने के लिये महिला ने एक प्लान बनाया और खुद पर गोली चलवा दी.

महिला ने खुद पर चलाई गोली
महिला ने खुद पर चलाई गोली

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में पति और बेटे को फंसाने के लिए महिला ने खुद पर ही गोली चलवाई. इसके लिए किराये पर बदमाश को हायर किया गया. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह सब कुछ किया. मामला बेहद सनसनीखेज है और जिसने भी यह सुना है, वह हैरान है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी के अलावा कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सुपारी लेकर गोली चलाने वाला आरोपी अब भी फरार है. आखिर महिला ने पति और बेटे से किस बात की दुश्मनी निकाली, आइए जानते हैं.



मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीती सात तारीख को सब्जी मंडी थाने की पुलिस को सूचित किया गया कि एक महिला पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान की और उसे अस्पताल में एडमिट कराया. पता चला कि महिला का नाम बेबी चौधरी है, जो गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की रहने वाली है.

महिला ने खुद पर चलाई गोली

पूछताछ में महिला ने बताया कि पति और बेटे ने ही उस पर गोली चलवाई है. इसके बाद पुलिस ने पति और बेटे पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया, लेकिन दो दिन की गहन पूछताछ में सामने आया कि गोली चलवाने वाले बेबी चौधरी के पति और बेटा नहीं थे, बल्कि खुद ही बेबी चौधरी ने सुपारी किलर हायर करके, गोली चलवाई थी.

ये भी पढ़ें-पत्नी को था एतराज... तो पति ने दिया तीन तलाक


पुलिस के मुताबिक, बेबी चौधरी पति की सभी संपत्ति हथियाना चाहती थी. पति को पूर्व में शराब की लत लग गई थी, जिसके चलते वह नंदग्राम के नशा मुक्ति केंद्र में पति को लेकर गई थी. यहां पर बेबी चौधरी की मुलाकात नशा मुक्ति केंद्र के संचालक विजय बैंसला से हो गई. विजय बैंसला से बेबी चौधरी की नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच संबंध बन गए थे.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: अवैध संबंध के शक में चलते पति ने की पत्नी की हत्या

इसी बीच बेबी चौधरी का एक विवाद हो गया, जिसके चलते वह जेल चली गई. जब बेबी चौधरी जेल से वापस आई, तो उसने पति और बेटे को झूठे इल्जाम में जेल भिजवाने का प्लान बनाया. इसमें विजय बैंसला ने भी उसका साथ दिया. 20 हज़ार रुपये में एक किराये का बदमाश हायर किया गया, जिसने बेबी पर कंधे के पास गोली चलाई. यहां बता दें कि गोली चलवाने से पहले डॉक्टर से कन्फर्म कर लिया गया था कि शरीर के किस हिस्से में गोली लगने से मौत नहीं होगी.

महिला चाहती थी कि 307 के झूठे मुकदमे में पति और बेटा जेल चले जाएं और संपत्ति पर महिला का कब्जा हो जाए. विजय बैंसला के साथी सुनील ने भी इस मामले में बेबी का साथ दिया. विजय बैंसला, बेबी चौधरी और तीसरे आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि किराये का बदमाश फिलहाल फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.