ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आधे घंटे की बारिश में ही जीटी रोड हुआ तालाब में तब्दील

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:24 PM IST

गाजियाबाद में कुछ ही देर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. बारिश से जीटी रोड जलमग्न हो गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Ghaziabad rain
गाजियाबाद बारिश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में हुई आधे घंटे की बारिश ने साहिबाबाद के कुछ इलाकों को तालाब में तब्दील कर दिया. अर्थला मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पूरी तरह से जलभराव हो गया. जिसमें एक पेट्रोल पंप और एक भोजनालय में भी पानी घुस गया. गाजियाबाद में होने वाली थोड़ी सी बारिश के बाद नगर निगम के दावों की पोल खुल जाती है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

गाजियाबाद में झमाझम बारिश से सड़के हुई जलमग्न
बारिश में लंबा जाम

बारिश से जीटी रोड पर भारी जलभराव हो गया जिससे वहां काफी लंबा जाम लग गया. एक ऑटो वाले ने बताया कि उसका ऑटो जलजमाव की वजह से खराब हो गया. जिसकी वजह से उसे काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो वाले का कहना है कि आमतौर पर थोड़ी सी बारिश के बाद ही अर्थला मेट्रो स्टेशन से आगे वाले रास्ते पर पानी भर जाता है. जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कोरोना काल में मुश्किल हालात

एक तरफ कोरोना काल चल रहा है. उसमें सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही जा रही है. लेकिन सरकारी महकमे खुद ही इस पर लापरवाही बरत रहे हैं. जब जलभराव होता है, तो लोग उसके बीच से होकर गुजरते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नामुमकिन है. संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. जाहिर है यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.