ETV Bharat / city

गाजियाबाद: थोड़ी सी बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई सड़क

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:40 PM IST

गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में आधे घंटे की बारिश के बाद इलाके और उसके बाहर वाले रास्ते पर जलभराव हो गया. इससे लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि वक्त रहते नालों की सफाई नहीं करवाई गई. प्रशासन से शिकायत के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Road converts into pond after a little rain in Ghaziabad
जल भराव शास्त्री नगर गाजियाबाद बारिश सड़क पर जलभराव

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में रविवार दोपहर को हुई थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. गाजियाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में आधे घंटे की बारिश के बाद यहां इलाके और उसके बाहर वाले रास्ते पर जलभराव हो गया. लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि वक्त रहते नालों की सफाई नहीं करवाई गई. कोरोना काल में ये जलभराव लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है.

बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी



'हर बार हो जाता है जलभराव'

स्थानीय लोगों के मुताबिक हर बारिश के बाद शास्त्रीनगर में इसी तरह का जलभराव रहा हो जाता है. इस जलभराव से बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है. लोग इसी गंदे पानी में से होकर गुजरते हैं और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग हो पाना नामुमकिन हो जाता है. गंदे पानी के सड़ जाने के बाद बदबू भी आने लगती है, जिससे यहां मच्छर पैदा हो जाते हैं.

Road converts into pond after a little rain in Ghaziabad
गली में भरा पानी

'शिकायत की नहीं हुई सुनवाई'

लोगों ने आगे बताया कि गंदे पानी के बीच गड्ढे नजर नहीं आते हैं और वहां पर गाड़ी फंसने का खतरा भी पैदा हो जाता है. आमतौर पर देखा गया है कि कई बार गड्ढों में गाड़ियां फंस जाती हैं और बड़े हादसों का खतरा पैदा हो जाता है. प्रशासन से कई बार शिकायतों के बावजूद भी पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई. इस लापरवाही का खामियाजा सिर्फ और सिर्फ आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.