ETV Bharat / city

गाजियाबाद में डायरिया से दो बच्चों की मौत, 5 में से पानी के 4 सैंपल फेल

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:26 PM IST

गाजियाबाद में डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों बच्चे जिले के स्वर्ण जयंती पुरम इलाके के रहने वाले हैं. दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है.

डायरिया से दो बच्चों की मौत
डायरिया से दो बच्चों की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों बच्चे जिले के स्वर्ण जयंती पुरम इलाके के रहने वाले हैं. दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया जिले के स्वर्ण जयंती पुरम इलाके के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के आसपास काफी गंदगी है. डायरिया की चपेट में आने से ईलाके के दो बच्चों की मौत हुई है. एक बच्चे की 21 जबकि दूसरे बच्चे की 22 जुलाई को मौत हुई. बीते तीन दिनों में इलाके के सात बच्चों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौजूदा समय में 4 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 3 बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक इलाके के घरों में सर्वे कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की तीन टीमों द्वारा इलाके में रहने वाले लोगों को दवाइयां वितरित की जा रही हैं. स्वास्थ विभाग की टीमें इलाके में मौजूद हैं यदि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ संबंधित कोई समस्या होती है तो तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा.

उन्होंने बताया इलाके से पांच पानी के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से चार सैंपल फेल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में तकरीबन 20 लोगों और 17 बच्चों को दवाई वितरित की हैं. साथ ही तकरीबन तीन दर्जन लोगों को ओआरएस का घोल दिया गया है. स्वास्थ विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.