ETV Bharat / city

Trending Viral Video: नाले के ऊपर पड़े लोहे के जाल को स्कूटी पर रख चोर हो गया रफूचक्कर

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 3:23 PM IST

गाजियाबाद में चोरी की वारदातें इस स्तर तक पहुंच चुकी हैं कि चोर अब नाले और सीवर के ढक्कन तक नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला ऐसा ही है. गाजियाबाद में चोर ने नाले का ढक्कन चोरी (thief ran away by keeping iron net) कर लिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

dhakkan
dhakkan

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पिछले कुछ समय से नाले के ऊपर लगे लोहे का कवर और गटर का ठक्कन चोरी हो रहा था, मगर लोग समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसा कौन कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Trending Viral Video) हो रहा है, जिसमें युवक रात के समय स्कूटी पर आता है. स्कूटी खड़ी कर नाले पर लगे लोहे के जाल को उठाता है. उसको स्कूटी पर रख रफूचक्कर हो जाता है. वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र (Kavinagar police station) के महिंद्रा एंक्लेव में किसान डेरी के पास का बताया जा रहा है. इस बार युवक जाल को चोरी कर ले जाते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

यह रेलिंग यहां पर नाले के ऊपर लगे ढक्कन के रूप में इस्तेमाल की गई थी, जिससे कोई नाले में गिरकर घायल हो जाए. शुरू में लोगों को समझ नहीं आया कि आखिरकार रेलिंग कौन ले गया, लेकिन जैसे ही वीडियो सामने आया, मामले की शिकायत पुलिस में की गई. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर चोर की खोज शुरू कर दी है.

नाले के ऊपर पड़े लोहे के जाल को स्कूटी पर रख चोर हो गया रफूचक्कर

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हाईवे पर आतिशबाजी का वीडियो वायरल

नाले से ढक्कन चोरी होने के मामले में गाजियाबाद की कविनगर पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया की आरोपी की पहचान करके उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. सीसीटीवी को सभी थानों को भेजा गया है. जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

noida crime news in hindi
चोरी के मामले में पुलिस का बयान

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 8, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.