ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सबसे पुरानी रामलीला का मंचन कर रहे पेशेवर कलाकार, आज अखिरी दिन

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:29 AM IST

गाजियाबाद की सबसे पुरानी रामलीला का आखिरी मंचन आज

श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी पिछले 121 सालों से रामलीला का आयोजन करा रही है. ये रामलीला गाजियाबाद की सबसे पुरानी रामलीला बताई जाती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घंटाघर में श्री सुल्लमल रामलीला कमेटी सन् 1898 से रामलीला का आयोजन करा रही है. ये रामलीला गाजियाबाद की सबसे पुरानी रामलीला बताई जाती है.

गाजियाबाद की सबसे पुरानी रामलीला का आखिरी मंचन आज

गाजियाबाद के घंटाघर में श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी पिछले 121 सालों से रामलीला का आयोजन करा रही है. यहां 23 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ था. जो कि 8 अक्टूबर को रावण दहन के साथ समाप्त होगा.

कमेटी पिछले 121 सालों से करा रही मंचन
शहर की ऐतिहासिक रामलीला के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत ने सुल्लमल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरू बाबा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि घंटाघर में श्री सुल्लमल रामलीला कमेटी पिछले 121 सालों से रामलीला का मंचन करा रही है.

इस साल रामलीला का मंचन दिल्ली से आए पेशेवर कलाकार कर रहे हैं. जो कि टीवी और सीरियलों में काम कर चुके हैं. इस साल रामलीला को पूरी तरह से प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त रखा गया है. साथ ही रावण दहन के लिए प्रदूषण मुक्त आतिशबाजी का इंतजाम किया गया है.

5000 लोगों के बैठने का खास इंतजाम
रामलीला में मंचन देखने के लिए दर्शकों के बैठने की खास व्यवस्था की गई है. इस साल करीब 5000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. रामलीला का मंचन नीरा बक्शी के निर्देशन में किया जा रहा है.
जो कि दिल्ली की सबसे बड़ी द्वारका सेक्टर 10 रामलीला का निर्देशन कर चुकी है. बता दें कि नीरा बक्शी बतौर एक्टर विभिन्न टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.

Intro:घंटाघर में श्री सुल्लमल रामलीला कमेटी द्वारा 1898 से रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है. ये रामलीला गाजियाबाद की सबसे पुरानी रामलीला बताई जाती है.


Body:गाजियाबाद के घंटाघर में श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा पिछले 121 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. घंटाघर की रामलीला को जिले की सबसे पुरानी रामलीला बताया जाता है. यहां 23 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू हुआ था जो कि 8 अक्टूबर को रावण दहन के साथ समाप्त होगा.

शहर की ऐतिहासिक रामलीला के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत ने सुल्लमल रामलीला कमेटी के अध्य्क्ष वीरू बाबा से बातचीत की. उन्होंने बताया कि घंटाघर में श्री सुल्लमल रामलीला कमिटी द्वारा पिछले 121 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है. इस वर्ष रामलीला का मंचन दिल्ली से आए पेशेवर कलाकारों द्वारा किया जा रहा है जो कि टीवी और सीरियलों में काम कर चुके हैं. रामलीला में महिलाओं का किरदार महिला कलाकारों द्वारा निभाया जा रहा है.

इस वर्ष रामलीला को पूरी तरह से प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त रखा गया है साथ ही प्रदूषण मुक्त आतिशबाजी का इंतजाम रावण दहन के लिए किया गया है.

गाजियाबाद की सबसे पुरानी रामलीला में जहां लोगों को एक तरफ भव्य मंचन देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार की स्वादिष्ट चाट पापड़ी और गोलगप्पे का मजा ले रहे हैं. रामलीला में खाने-पीने का खासा ध्यान रखा गया है पुरानी दिल्ली के सीताराम बाजार के मशहूर चार्ट वालों के यहां फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं.

रामलीला में मंचन देखने के लिए दर्शकों के बैठने की खास व्यवस्था की गई है. इस वर्ष करीब 5000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है.




Conclusion:रामलीला का मंचन नीरा बक्शी के निर्देशन में किया जा रहा है, जो कि दिल्ली की सबसे बड़ी द्वारका सेक्टर 10 रामलीला का निर्देशन कर चुकी है. बता दें कि नीरा बक्शी बतौर एक्टर विभिन्न टेलीविजन विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.