ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस की मदद से आत्मनिर्भर बनेगा युवा, बढ़ेगा रोजगार

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:50 PM IST

गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल की पत्नी वारालिका सिंह और एनजीओ की तरफ से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मनिर्भर प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह जीवन में आत्मनिर्भर हो पाएं.

ghaziabad update news
गाजियाबाद में आत्मनिर्भर प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर अब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ एनजीओ और गाजियाबाद एसपी सिटी की पत्नी की पहल के बाद रविवार से इसका आगाज कर दिया गया है. गाजियाबाद के पुलिस लाइन में आत्मनिर्भर प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल की पत्नी वारालिका सिंह इस पूरे कार्यक्रम की आयोजक रही. मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर वारालिका सिंह ने कहा कि लोगों के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स चला जाएगा. भारत में जॉब लेना अब बहुत मुश्किल है. पॉपुलेशन में इंडिया चाइना को ओवरटेक करने वाली है. स्किल डेवलपमेंट सभी के लिए बेहद जरूरी है. पीएम मोदी का शब्द था आत्मनिर्भर. इसी से प्रेरित होकर आत्मनिर्भर प्रोग्राम को शुरू किया है. 4-5 एनजीओ के साथ अन्य लोग भी इस मिशन के साथ जुड़े हुए हैं. इस मिशन में पुलिस की मदद से युवाओं को फायर सेफ्टी ट्रेनिंग, सिक्योरिटी ट्रेनिंग और हेल्थ ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. आगे भी इस तरह के प्रोग्राम चलाए जाते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद युवाओं को रोजगार के अवसर संबंधित फील्ड में बढ़ेंगे. यही नहीं वह जीवन में आत्मनिर्भर भी हो पाएंगे. उनका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा.

गाजियाबाद में आत्मनिर्भर प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान
पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कि बहुत ही अच्छा प्रोग्राम है. मैं इसके लिए बधाई देता हूं, गाजियाबाद पुलिस को और इवेंट ऑर्गेनाइजर टीम को. आत्मनिर्भरता होना बहुत जरूरी है. पुलिस के लिए इस तरह की एक टीम तैयार करना जो लोगों को जागरूक करें. इससे लोगों में जागरूकता तो बढ़ेगी ही, साथ ही जो बेरोजगार युवा हैं, उनको भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद युवाओं को नौकरी मिलने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को भी इस तरह की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें दिखाया गया था कि लोगों से किस तरह से व्यवहार करें. यह सब पुलिस के लिए भी बहुत जरूरी है. भविष्य में यदि कोई घटना होती है, तो ये सारे यूथ वॉलिंटियर के रूप में पुलिस की मदद भी करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.