ETV Bharat / city

मुरादनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन पत्र खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:17 PM IST

मुरादनगर के खंड विकास कार्यालय में त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य चल रहा है. जिसको खरीदने के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ लगी रहती है.

Crowds gathering to buy nomination papers for panchayat elections in Muradnagar of Ghaziabad
पंचायत चुनाव

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन पत्र की बिक्री की तारीखों की घोषणा होने के बाद से नामांकन पत्रों की जमकर बिक्री हो रही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र खरीदने का काम मुरादनगर खंड विकास कार्यालय में चल रहा है.

जिसमें मुरादनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में त्रिस्तरीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जमकर नामांकन पत्रों की बिक्री कर रहे हैं. दिल्ली मेरठ रोड स्थित मुरादनगर के खंड विकास कार्यालय को ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी सदस्य के नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्रों को जमा करने का केंद्र बनाया गया है.

नामांकन पत्र खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर एडीजी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

ईटीवी भारत को मुरादनगर मुरादनगर विकासखंड के एडीओ (पंचायत) राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि 31 मार्च तक कुल 273 प्रधान पद के नामांकन बिके हैं. जिसमें 174 आरक्षण श्रेणी और 99 सामान्य श्रेणी के हैं. इसी प्रकार बीडीसी सदस्य के लिए कुल 155 नामांकन पत्र बिके हैं. जिसमें 70 आरक्षण श्रेणी और 85 अनारक्षित श्रेणी के हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 179 पत्रों की बिक्री हुई है. जिनमें 91 आरक्षित श्रेणी और 78 सामान्य श्रेणी के सदस्यों के लिए बिके हैं.



ये भी पढ़ें:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी 'आप', गांवों में चलाया सदस्यता अभियान



जमकर हो रही नामांकन पत्रों की बिक्री

एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि 3 और 4 तारीख तक नामांकन पत्रों की बिक्री और उनको जमा करने का चरणबद्ध तरीके से काम चलेगा. उन्होंने बताया कि बीते सालों के चुनावों की बात करें तो इस बार ग्राम प्रधान और बीडीसी प्रत्याशियों का काफी क्रेज देखने को मिला है. तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सदस्य के कम ही नामांकन बिक रहे हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.