ETV Bharat / city

गाजियाबाद में साध्वी ने निकाली यात्रा, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:32 PM IST

जूना अखाड़े की श्री महंत साध्वी कंचन गिरि ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर आवाज भी बुलंद की है.

साध्वी ने की हिन्दू राष्ट्र की मांग
साध्वी ने की हिन्दू राष्ट्र की मांग

गाज़ियाबाद: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया, उसी के समर्थन में संत समाज से जुड़ीं साध्वी सड़क पर आ गईं. जूना अखाड़े की साध्वी ने गाजियाबाद के वैशाली इलाके में हिंदू राष्ट्र की मांग के लिए यात्रा निकाली. उन्होंने एक समुदाय को लेकर विवादित बयान भी दे डाला. साध्वी ने चेतावनी दी कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर महाराष्ट्र जा रही हूं और फिर आंदोलन को लेकर कश्मीर के लाल चौक तक जाऊंगी.

जूना अखाड़े से जुड़ीं श्री महंत साध्वी कंचन गिरि ने यात्रा का आयोजन किया. उनका कहना है कि हिंदू राष्ट्र की मांग के लिए वह सड़कों पर निकली हैं. बकायदा जीप में बैठकर साध्वी निकलीं और नारेबाजी व ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद युवाओं के माध्यम से हिंदू राष्ट्र की मांग की. जो युवा इस यात्रा में शामिल हुए उनके हाथ में भगवा झंडे भी दिखाई दिए, जिन पर हिंदू राष्ट्र की मांग का स्लोगन लिखा हुआ था.

साध्वी ने की हिन्दू राष्ट्र की मांग

इसे भी पढ़ें: गोल्डन बाबा की हो जल या आश्रम समाधि- साध्वी कंचन गिरि

इस यात्रा का आयोजन करने वालीं साध्वी कंचन गिरि का कहना है कि वह इसी मांग को लेकर महाराष्ट्र जा रही हैं और इसके बाद कश्मीर के लाल चौक पर जाकर ध्वज फहराएंगी.


इसे भी पढ़ें: शक्ति स्वरूपा: घर की चौखट को लांघ, पाई कामयाबी, बनी महिला सशक्तिकरण की मिसाल

साध्वी कंचन गिरि का कहना है कि इस मामले में वह संत समाज के लोगों से भी बात करेंगी. इस मांग को आंदोलन में तब्दील करेंगी. हालांकि, इस दौरान उनके साथ जो युवा नजर आए उनमें से अधिकतर ने मास्क नहीं लगाया हुआ था, जिसको लेकर सवाल जरूर खड़ा हुआ. साध्वी ने कहा विजयदशमी के दिन इस यात्रा को शुरू किया गया है. साध्वी कंचन गिरि ने अपनी निजी संस्था महाकाल मानव सेवा समिति के बैनर तले इस यात्रा की शुरुआत की है.

बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भगवत ने विजयादशमी के अवसर पर कहा था कि भारत विकास के रास्ते पर आगे ना बढ़े और हिंदू आपस में कटा-बंटा रहे इसके लिए प्रयास चल रहे हैं. साथ ही भारत के विकास को रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.