ETV Bharat / city

ट्रेन सुविधा शुरू पर गौतमबुद्ध नगर में आने-जाने पर रोक बरकरार

author img

By

Published : May 12, 2020, 7:34 PM IST

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी सख्त है. ऐसे में जिला में अन्य जनपद से कोई ना आए यह सुनिश्चित करने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी बॉर्डर्स को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है.

Restrictions on leaving and entering Gautam Budh Nagar district continue after train service resumed
ट्रेन सुविधा शुरू पर नोएडा से जाने और आने पर में प्रतिबंध बरकरार

नई दिल्ली/नोएडा : भारतीय रेलवे में 12 मई यानी आज से टिकट बुक कर सफर कर सकते हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन रेलवे की दी गई रियायत के बावजूद काफी सख्त दिखाई दे रहा है.

गौतमबुद्ध नगर से जाने और आने के लिए करना होगा इंतजार

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने स्पष्ट किया है कि बॉर्डर पूरी तरह सील है. ऐसे में अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय ट्रैवेल करने की अनुमति नहीं है. ट्रैवेल करने वालों को जिला से बाहर और जिला में आने की अनुमति नहीं है. अति आवश्यक वस्तु और मेडिकल स्टाफ के अलावा किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी.

'नहीं दी गई अनुमति'

गौतमबुद्ध नगर DM सुहास एलवाई ने बताया कि जिला रेड जोन में है और बॉर्डर पूरी तरह से सील हैं. अति आवश्यक वस्तु और मेडिकल स्टाफ को छोड़ बॉर्डर पर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

ऐसे में अगर गैर जनपद से कोई जिला में आना चाहते हैं तो फिलहाल उन्हें अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स के अलावा किसी को भी जिले में आने की अनुमति नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.