ETV Bharat / city

गाजियाबाद : रामनवमी पर दुल्हन की तरह सजे मंदिर, जानें कन्या पूजन से जुड़ी मान्यता

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 12:33 PM IST

रामनवमी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं गाजियाबाद में मंदिरों से लेकर घरों में किस तरह से भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद में रामनवमी पर जश्न

नई दिल्ली/गाजियाबाद : रामनवमी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्रि का नौवां दिन होने के चलते मंदिरों में भी काफी सजावट की गई है. आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज माता के भक्तों घरों में कन्या पूजन करते हैं.

गाजियाबाद के प्राचीन देवी मंदिर के पुजारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि 500 वर्ष पुराने देवी मंदिर में आज दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. पहले नवरात्र से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी हुई है. नवमी के दिन तमाम भक्त आ रहे हैं और भजन कीर्तन चल रहा है. मंदिर में आज बड़ा भंडारा भी होगा.

वहीं गाजियाबाद में कन्या पूजन करने के लिए कंचक को पूरी हलवा खिला रही महिला ने बताया कि वैष्णो देवी की मान्यता है कि नवरात्र पूरे होने पर कन्या पूजन किया जाता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन माता रानी से जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है. आज के दिन बच्चियों को माता रानी के रूप में पूजा जाता है. आज इसी भक्तिमय कार्य में लगे हुए हैं.

गाजियाबाद में रामनवमी की धूम

ये भी पढ़ें : Ram Navami 2022: PM मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

गाजियाबाद में तमाम देवी मंदिरों में आज सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरा के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. अलग-अलग जगहों पर आज कीर्तन और शोभा यात्राएं भी निकाली जाएगी. इसके चलते कई व्यवस्था की गई है. पूरा माहौल आज भक्तिमय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.