ETV Bharat / city

उम्मीद है जल्द केंद्र सरकार वार्ता के लिए प्रस्ताव भेजेगी: राकेश टिकैत

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:37 PM IST

किसान आंदोलन को करीब तीन महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसानों की समस्या दूर नहीं हुई है. जिसको लेकर ईटीवी से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रावक्ता राकेश टिकैत ने कहा हमें उम्मीद है, जल्द केंद्र सरकार वार्ता के लिए प्रस्ताव भेजेगी.

Farmers protest against agriculture law at Ghazipur border
राकेश टिकैत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है. किसान आंदोलन को करीब तीन महीने होने जा रहे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर बॉर्डरों पर डटे हुए हैं. केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. किसान नेताओं को उम्मीद है कि जल्द सरकार वार्ता के लिए प्रस्ताव भेजेगी.

टिकैत ने सरकार से बिजली कनेक्शन देने की मांग की.

'गाजीपुर बॉर्डर पर रहने की व्यवस्था कराने की मांग'

ईटीवी भारत से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रावक्ता राकेश टिकैत ने कहा, गाजीपुर बॉर्डर पर भीड़ कम नहीं हुई है. भारी संख्या में बॉर्डर पर किसान आंदोलन में मौजूद हैं. किसान आराम से टेंटों में रह रहे हैं.

गर्मी का मौसम आने से पहले किसानों के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर रहने की व्यवस्था की जाएगी, कूलर आदि की व्यवस्था की जाएगी. सरकार हमें बिजली कनेक्शन दे, वरना जेनेरेटर की व्यवस्था की जाएगी. जिस तरह किसान गांवों से जल लेकर आया था, ठीक उसी तरह किसान गांवों से डीजल लेकर आएगा.


किसान नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में महापंचायत कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अप्रैल में पंचायत चुनाव होने हैं. जब राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि क्या महापंचायत का असर प्रदेश में पंचायत चुनाव पर दिखाई देगा? इस पर राकेश टिकैत ने कहा पंचायत चुनाव से हमारा कोई मतलब नहीं है. महापंचायत का पंचायत चुनाव पर क्या असर होगा, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन: चिल्ला बॉर्डर पर लगाए नुकीले बैरियर, कड़ी की गई सुरक्षा


राकेश टिकैत ने कहा किसान कई महीने से बिल वापसी की बात कर रहा है. हमने सरकार से गद्दी तो मांगी नहीं है. हमें उम्मीद है जल्द केंद्र सरकार वार्ता के लिए प्रस्ताव भेजेगी. किसान संगठनो की ओर से वार्ता के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.